वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में देवकीनंदन चौक में चेकिंग पॉइंट लगाया गया था। जांच के दौरान एक निजी वाहन से 93 लाख रुपए मूल्य के सोने एवं इससे बने अन्य आभूषण मिले थे। जब वाहन चालक से सोने से बने अन्य आभूषण के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया। इस दौरान वाहन चालक मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश करने में नाकामयाब रहा।
किसी भी तरह के वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने की चलते वहां से बरामद सोने से बने अन्य आभूषण को विधिवत सिविल लाइन पुलिस द्वारा जब्त किया गया है।
खपरगंज से 5 लाख 61 हजार रुपए जब्त किए एक अन्य मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उत्तम साहू के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए खपरगंज कबाड़ी लाइन से एक व्यक्ति के पास नगदी रकम 5 लाख 61 हजार रुपए जब्त किया गया है। अनोवदक के विरुद्ध धारा 102 के तहत कार्रवाई की गईहै। ज्ञात हो कि चुनाव में वोट के लिए अवैध रूप से सामान वितरण के कई मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। इसके तहत जिले के विभिन्न स्थानों में चेकिंग के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने, पदनाम वाली गाड़ियों एवं अन्य मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।