सिर्फ गूगल पर जंगल : वायरलेस ऑपरेटर ड्यूटी पर जाते ही नहीं। उधर जंगलों से अवैध कटाई, वन्य प्राणियों के शिकार की खबरें लगातार मिल रही हैं, लेकिन ध्यान ही नहीं दे रहे। यदि हाल रहा, तो आने वाले समय में जंगल सिर्फ गूगल पर ही रह जाएगा।
यहां है वायरलेस की शाखा : बिलासपुर में कंट्रोल रुम , रतनपुर, खोंदरा, बोइर पहाड़, कोटा , सोंठी, सीपत आदि।
यहां पदस्थ हैं कर्मचारी : कमलेश ठाकुर स्थापना में, जय जय पनरिया एसडीओ कार्यालय, दिलीप विश्वकर्मा रेंजर कार्यालय, प्रकाश वर्मा कंट्रोल रूम में है।
जंगल जाने के है निर्देश : वायलेस ऑपरेटरों से दोनों जगहों पर काम लिया जा रहा है। यह बात सही है अधिकांश लोग कार्यालय में काम रहे हैं, लेकिन उन्हें जंगल जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
एलपी साहू, डीएफओ वन विभाग बिलासपुर।
यहां है वायरलेस की शाखा : बिलासपुर में कंट्रोल रुम , रतनपुर, खोंदरा, बोइर पहाड़, कोटा , सोंठी, सीपत आदि।
यहां पदस्थ हैं कर्मचारी : कमलेश ठाकुर स्थापना में, जय जय पनरिया एसडीओ कार्यालय, दिलीप विश्वकर्मा रेंजर कार्यालय, प्रकाश वर्मा कंट्रोल रूम में है।
जंगल जाने के है निर्देश : वायलेस ऑपरेटरों से दोनों जगहों पर काम लिया जा रहा है। यह बात सही है अधिकांश लोग कार्यालय में काम रहे हैं, लेकिन उन्हें जंगल जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
एलपी साहू, डीएफओ वन विभाग बिलासपुर।