बिलासपुर

ऑपरेटर जमे दफ्तर में, जंगल की सुरक्षा भगवान भरोसे

कुछ दिनों बाद वायरलेस सेट के कर्मचारी अधिकारियों से सेटिंग करके शहर के दफ्तर में लौट आए।

बिलासपुरDec 04, 2017 / 11:10 am

Amil Shrivas

बिलासपुर . जंगलों की सुरक्षा और सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए वन विभाग द्वारा पांच स्थानों पर वायरलेस चलाने के लिए ऑपरेटर नियुक्त किए गए हैं। लेकिन वे जंगलों में ड्यूटी करने के बजाय बिलासपुर शहर के वन मंडल कार्यालय में बाबूगीरी कर रहे हैं, जबकि सभी वॉयरलेस आपरेटरों को अपने शाखाओं में ड्यूटी करने का आदेश सीसीएफ ने जारी किया है। जंगलों में अवैध कटाई और वन्य प्राणियों की सुरक्षा सहित सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए वन विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च करके वायरलेस की सेट खरीदी गई। सभी जगहों पर वायरलेस सेट के ऑपरेटर की नियुक्ति की गई है। कुछ दिनों बाद वायरलेस सेट के कर्मचारी अधिकारियों से सेटिंग करके शहर के दफ्तर में लौट आए। वे यहां कार्यालय में बाबूगीरी कर हैं। इधर जंगलों में लगातार अवैध कटाई हो रही है। लोग गांव से दरवाजे-चौखट बनाकर शहर में सप्लाई कर रहे हैं। कई आरा मिलों में सागौन और बीजा की लकड़ी सप्लाई की जा रही है।
READ MORE : पत्रिका परिचर्चा : सड़क दुर्घटनाओं से शहरवासी दहशत में, नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, देखें वीडियो
सिर्फ गूगल पर जंगल : वायरलेस ऑपरेटर ड्यूटी पर जाते ही नहीं। उधर जंगलों से अवैध कटाई, वन्य प्राणियों के शिकार की खबरें लगातार मिल रही हैं, लेकिन ध्यान ही नहीं दे रहे। यदि हाल रहा, तो आने वाले समय में जंगल सिर्फ गूगल पर ही रह जाएगा।
यहां है वायरलेस की शाखा : बिलासपुर में कंट्रोल रुम , रतनपुर, खोंदरा, बोइर पहाड़, कोटा , सोंठी, सीपत आदि।
यहां पदस्थ हैं कर्मचारी : कमलेश ठाकुर स्थापना में, जय जय पनरिया एसडीओ कार्यालय, दिलीप विश्वकर्मा रेंजर कार्यालय, प्रकाश वर्मा कंट्रोल रूम में है।
जंगल जाने के है निर्देश : वायलेस ऑपरेटरों से दोनों जगहों पर काम लिया जा रहा है। यह बात सही है अधिकांश लोग कार्यालय में काम रहे हैं, लेकिन उन्हें जंगल जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
एलपी साहू, डीएफओ वन विभाग बिलासपुर।
READ MORE : हॉस्टल में घूसने वाला बदमाश हुआ कैमरे में कैद, जांच में जुटी पुलिस, देखें वीडियो

Hindi News / Bilaspur / ऑपरेटर जमे दफ्तर में, जंगल की सुरक्षा भगवान भरोसे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.