आरक्षण के विरोध में निकाली रैली, युवाओं ने कहा अभी शान्ति से मांग कर रहे हैं उग्र हुए तो रोक नहीं पाओगे
बिलासपुर। (Reservation for SC ST and OBC) राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए नए आरक्षण नीति के विरोध में रविवार की सुबह शहर के युवा सड़कों पर उत्तर आए। सरकंडा नूतन चौक पर जिसने भी युवाओं की भीड़ को नारेबाजी करते देखा वह वहीँ रुक गया। युवाओं से पूछा गया तो उन्होंने कहा की इस तरह के अधिकतम आरक्षण से राज्य में उथल पुथल मच गया है। अनारक्षित वर्ग के युवाओं को हानि पहुंच रही है। अगर आरक्षण देना है तो आर्थिक स्थिति पर दें। युवाओं ने पुरजोर विरोध करते हुए कहा की अभी तो शान्ति से मांग कर रहे हैं लेकिन अगर सरकार को समझ में नहीं आता तो उग्र रूप दिखाने को भी हम युवा तैयार हैं।
सडक़ पर उतरे युवाओं का कहना था कि आरक्षण के इस फैसले से सरकार राज्य में वर्ग संघर्ष को बढ़ावा दे रही है। सामान्य वर्ग के युवाओं और युवतियों ने राज्य में विभिन्न वर्गों के आरक्षण सीमा में वृद्धि करने के फैसले पर तीखा विरोध जताया है। नूतन चौक पर सामान्य वर्ग के लोग एकत्र हुए। डॉ खूबचंद बघेल की प्रतिमा के सामने सांकेतिक प्रदर्शन भी किया। (sc st obc reservation percentage)
सामान्य वर्ग के हितों पर हो रहा कुठाराघात सामान्य वर्ग के लोगों ने प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की सीमा बढ़ाने की घोषणा का तीखा विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इससे सामान्य वर्ग के हितों पर कुठाराघात होगा।
पैदा होगा पीडि़त वर्ग कहा गया कि आरक्षण की सीमा बढ़ाने से समाज में एक नया वंचित वर्ग एवं पीडि़त वर्ग पैदा हो जाएगा। आरक्षण की सीमा बढ़ाने से राज्य में वर्ग संघर्ष को बढ़ावा दिए जाने की दृष्टि से किया गया निर्णय प्रतीत हो रहा है।
Hindi News / Bilaspur / आरक्षण के विरोध में निकाली रैली, युवाओं ने कहा अभी शान्ति से मांग कर रहे हैं उग्र हुए तो रोक नहीं पाओगे