scriptट्रेन में गांजा तस्करी… GRP के 4 कॉन्स्टेबल बर्खास्त, तस्करों के नेटवर्क से जुड़कर कमाए थे करोड़ों रुपए | Ganja Smuggling Case: 4 GRP constables involved in ganja smuggling dismissed | Patrika News
बिलासपुर

ट्रेन में गांजा तस्करी… GRP के 4 कॉन्स्टेबल बर्खास्त, तस्करों के नेटवर्क से जुड़कर कमाए थे करोड़ों रुपए

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर है। यहां वर्दी की आड़ में गांजा तस्करी मामले में शामिल जीआरपी के चार आरक्षकों को एसपी ने बर्खास्त कर दिया है।

बिलासपुरNov 21, 2024 / 04:42 pm

Khyati Parihar

Ganja Smuggling Case
Ganja Smuggling Case: ट्रेन से गांजा तस्करी के मामले में जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चारों आरक्षक को बर्खास्त कर दिया है। इन आरक्षकों ने तस्करों के नेटवर्क से जुड़कर करोड़ों रुपए कमाए थे। इन चारों आरक्षकों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया गया है।
जीआरपी के आरक्षक सौरभ नागवंशी, मन्नू प्रजापति, संतोष राठौर एवं लक्ष्मण गाईन संगठित रूप से गांजा की तस्करी कर रहे थे। इन आरक्षकों ने रिश्तेदारों के नाम पर अकाउंट खोलकर करोड़ों के लेनदेन किए थे। वहीं कॉल डिटेल से खुलासा हुआ है कि सरगना का आरक्षकों से लगातार संपर्क था।

45 खातों में 15 करोड़ का लेनदेन

खुफिया पुलिस ने जांच में जीआरपी जवानों के पास से 45 खाते मिले, जो उन्होंने नाते-रिश्तेदारों के नाम पर खाते खुलवा लिए थे मगर लेनदेन खुद करते थे। इसमें 15 करोड़ की लेनदेन का पता चला, जो गांजा पैडलरों ने ट्रांसफर किए थे। जांच में पता चला है कि जीआरपी के जवान पहले ट्रेनों में गांजा जब्त करते थे, उसी को बेचकर पैसा कमाते थे। मगर 2018 के बाद उन्होंने खुद का नेटवर्क बना लिया। ओडिशा, कोलकाता, झारखंड और महाराष्ट्र तक जीआरपी का रैकेट गांजा सप्लाई कर रहा था।
यह भी पढ़ें

किन्नर हत्याकांड का खुलासा… साथी ने कराई काजल की हत्या, जानकर उड़ जाएंगे होश

ढाई सौ ट्रेनों में सफर, सघन निगरानी की तब हुआ खुलासा

जीआरपी जवानों के रैकेट द्वारा गांजे की तस्करी करने की खुफिया जानकारी मिलने पर इंटेलिजेंस चीफ अमित कुमार ने टीम बनाकर जांच में लगाया। 7 अफसरों की इस टीम ने रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए तीन महीने तक हावड़ा-मुंबई लाइन पर नागपुर से लेकर झारसुगड़ा तक और वाल्टेयर लाइन पर टिटलागढ़ तक सघन निगरानी रखी। टीम ने इस दौरान करीब ढाई सौ ट्रेनों में खुद भी सफर किया। पुख्ता जानकारी बटोरने और रिपोर्ट सौंपने के बाद चार आरक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Hindi News / Bilaspur / ट्रेन में गांजा तस्करी… GRP के 4 कॉन्स्टेबल बर्खास्त, तस्करों के नेटवर्क से जुड़कर कमाए थे करोड़ों रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो