बिलासपुर

CG Flight News: एयरलाइंस ने बदला शेड्यूल! बिलासपुर, रायपुर और अंबिकापुर की हवाई सेवा अब सप्ताह में 6 दिन..

CG Flight News: बिलासपुर और रायपुर से अंबिकापुर के लिए उड़ान का एयरलाइंस ने सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार के शेड्यूल को दोगुना करके सोमवार से शनिवार सप्ताह के 6 दिन यह सेवा प्रारंभ कर दी है।

बिलासपुरDec 31, 2024 / 01:41 pm

Shradha Jaiswal

Flights

CG Flight News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और रायपुर से अंबिकापुर के लिए उड़ान का संचालन कर रही कंपनी फ्लाई बिग एयरलाइंस ने सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार के शेड्यूल को दोगुना करके सोमवार से शनिवार सप्ताह के 6 दिन यह सेवा प्रारंभ कर दी है।
यह भी पढ़ें

CG Flights News: यात्रियों को बड़ा झटका, इंडिगो ने पहले बंद की रायपुर की फ्लाइट, अब दिन भी घटाए…

CG Flight News: हवाई सेवा अब सप्ताह में 6 दिन

CG Flight News: सोमवार को इस संबंध में पहली उड़ान बिलासपुर एयरपोर्ट पर उतरी परंतु फ्लाइट के नए शेड्यूल का प्रचार प्रसार ना होने के कारण अंबिकापुर से फ्लाइट बिलासपुर और बिलासपुर से अंबिकापुर पूरी तरह खाली आई और गई।
अब रायपुर से अंबिकापुर की उड़ान सुबह 9 बजे प्रारंभ होगी और 10:15 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी। 25 मिनट वहां रुकने के बाद 10:40 बजे बिलासपुर के लिए उड़ान भरेगी और 11:35 बजे यहां लैंड करेगी। ठीक 12 बजे बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए उड़ान भरेगी जो 12:55 पर अंबिकापुर पहुंचेगी। वहां से 1:20 पर विमान उड़ कर दोपहर 2:30 बजे रायपुर लैंड करेगी।

समिति ने किया स्वागत

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने इस बड़े हुए दोनों और शेड्यूल का स्वागत तो किया है परंतु साथ ही यह मांग की है कि बिलासपुर से यह उड़ा अंबिकापुर जाकर आगे बनारस तक भेजी जाए और वहां से वापसी में यह उड़ान अंबिकापुर होते हुए रायपुर तक शाम के पहले पहुंच जाए। ऐसा होने से बनारस के लिए हवाई सुविधा मिल सकेगी।

Hindi News / Bilaspur / CG Flight News: एयरलाइंस ने बदला शेड्यूल! बिलासपुर, रायपुर और अंबिकापुर की हवाई सेवा अब सप्ताह में 6 दिन..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.