बिलासपुर

कल से इस रुट पर सफर करना होगा मुश्किल, जानें वजह

ब्लॉक के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली एवं आने वाली 16 गाडि़यों को रद्द किया गया है।

बिलासपुरNov 15, 2017 / 11:45 am

Amil Shrivas

बिलासपुर . हावड़ा-मुंबई रूट पर चलने वाली करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों को ब्लॉक के चलते 16 नवंबर से 19 नवंबर तक रद्द किया गया है। दक्षिण पूर्वी रेलवे के खडग़पुर रेल मंडल के अंतर्गत खडग़पुर यार्ड को आधुनिकीकरण एवं तीसरी रेल लाइन को खडग़पुर यार्ड से जोडने सहित खडग़पुर रेलवे स्टेशनों में आवश्यक रखरखाव कार्य एवं मरम्मत कार्य के चलते 15 नवम्बर से 19 नवम्बर तक 5 दिनों के लिए मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली एवं आने वाली 16 गाडि़यों को रद्द किया गया है, जबकि कई गाडि़यों को गंतव्य से पहले समाप्त किया गया है, वहीं कुछ गाडि़यों को इस अवधि में रिशेड्यूल करके चलाया जाएगा। गाडिय़ों के रद्द होने से यात्रियों को तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। इससे वे यात्री ज्यादा परेशान होंगे जिन्होंने लंबी दूरी की यात्रा के लिए माह भर पहले ही टिकट आरक्षण करवा लिया होगा। इनके लिए रेलवे प्रशासन द्वारा कोई इंतजाम नहीं किया गया है।
READ MORE : स्मार्ट कार्ड में हुई भारी गड़बड़ी, 71 हजार परिवार के लोग भटक रहे इलाज के लिए
रद्द होने वाली ट्रेनें : कुर्ला-हावड़ा एक्सप्रेस- 15 व 16 नवम्बर, हावड़ा-मुम्बई एक्सप्रेस- 17 नवम्बर, 12152 हावड़ा-कुर्ला एक्सप्रेस- 17 व 18 नवम्बर, शालीमार-भुज एक्स- 18 नवम्बर, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस- 17 नवम्बर, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस- 18 नवम्बर, 12949 पोरबदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस- 17 नवम्बर, मुम्बई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस- 18 नवम्बर, कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस- 17 नवम्बर, शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस-19 नवम्बर, शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस- 19 नवम्बर, सांतरागाछी-पोरबदर एक्सप्रेस -19 नवम्बर, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस-19 नवम्बर, सांतरागाछी- राजकोट स्पेशल-17 नवम्बर, सांतरागाछी-पुणे स्पेशल – 18 नवम्बर, राजकोट- सांतरागाछी स्पेशल- 19 नवम्बर।

READ MORE : फार्मासिस्टों ने कलेक्टर के खिलाफ दिया धरना, देखें वीडियो

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली ट्रेनें: कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस19 नवम्बर को टाटानगर में समाप्त होगी। शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 19 नवम्बर को टाटानगर से ही रवाना होगी।
रिशेड्यूल होकर चलने वाली ट्रेनें: हावडा-मुम्बई गीतांजलि एक्सप्रेस 19 नवम्बर को हावडा स्टेशन से 5 घंटे 10 मिनट विलंब से रवाना होगी। साई नगर शिर्डी-हावडा सुपर फास्ट एक्सप्रेस 18 नवम्बर को साईनगर शिर्डी से 3 घंटे 5 मिनट विलंब से रवाना होगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी: 18 नवम्बर को कामाख्या से रवाना होने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्स. परिवर्तित मार्ग से आसनसोल, चांडिल, सिन्नी, चक्रधरपुर होकर चलेगी।
READ MORE : खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा मधुमेह, आंकड़ों ने चौंकाया, देखें वीडियो

Hindi News / Bilaspur / कल से इस रुट पर सफर करना होगा मुश्किल, जानें वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.