रद्द होने वाली ट्रेनें : कुर्ला-हावड़ा एक्सप्रेस- 15 व 16 नवम्बर, हावड़ा-मुम्बई एक्सप्रेस- 17 नवम्बर, 12152 हावड़ा-कुर्ला एक्सप्रेस- 17 व 18 नवम्बर, शालीमार-भुज एक्स- 18 नवम्बर, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस- 17 नवम्बर, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस- 18 नवम्बर, 12949 पोरबदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस- 17 नवम्बर, मुम्बई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस- 18 नवम्बर, कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस- 17 नवम्बर, शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस-19 नवम्बर, शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस- 19 नवम्बर, सांतरागाछी-पोरबदर एक्सप्रेस -19 नवम्बर, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस-19 नवम्बर, सांतरागाछी- राजकोट स्पेशल-17 नवम्बर, सांतरागाछी-पुणे स्पेशल – 18 नवम्बर, राजकोट- सांतरागाछी स्पेशल- 19 नवम्बर।
READ MORE : फार्मासिस्टों ने कलेक्टर के खिलाफ दिया धरना, देखें वीडियो गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली ट्रेनें: कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस19 नवम्बर को टाटानगर में समाप्त होगी। शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 19 नवम्बर को टाटानगर से ही रवाना होगी।
रिशेड्यूल होकर चलने वाली ट्रेनें: हावडा-मुम्बई गीतांजलि एक्सप्रेस 19 नवम्बर को हावडा स्टेशन से 5 घंटे 10 मिनट विलंब से रवाना होगी। साई नगर शिर्डी-हावडा सुपर फास्ट एक्सप्रेस 18 नवम्बर को साईनगर शिर्डी से 3 घंटे 5 मिनट विलंब से रवाना होगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी: 18 नवम्बर को कामाख्या से रवाना होने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्स. परिवर्तित मार्ग से आसनसोल, चांडिल, सिन्नी, चक्रधरपुर होकर चलेगी।