08 अप्रैल को धुरीपारा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
08 अप्रैल को धुरीपारा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
बिलासपुर. 8 अप्रैली २०२३ को ग्राम पंचायत मंगला के धुरीपारा में होमियोपैथी नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य शिविर में ग्राम धुरीपारा के लोगों में लोगों ने उठाया। इस शिविर में नि:शुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर नि:शुल्क रक्त परीक्षण भी किया जा रहा था। इस स्वास्थ्य शिविर मरीजों को उपचार कर रहे डॉ. ओमकार सिंह राजपूत, औषधिक वितरण संतोष कुमार पटेल, ग्रामवासी राजकुमार पटेल, रुपेश सिंह ठाकुर व रक्त परीक्षण के लिए राहुल ईवेची लैब सहायक, रोहित लैब सहायक का योगदान सराहनीय रहा। इस शिविर का लाभ ग्रामीणों ने खुब उठाया। उनके ग्राम में स्वास्थ्य शिविर आयोजित होने से डाक्टर व दवाइयां दोनों ही उपलब्ध हो गई थी। जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साह था। चूकि फरवरी माह में मौसम भी बदल रहा है जिससे लोगों को सर्दी-खासी सहीत अनेक प्रकार की मौसमी बीमारी बच्चों वयस्कों तथा बुजुर्गो करना पड़ रहा है। इस शिविर के लगने से लोग ग्राम में ही अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ उठा रहे थे। ग्रामवासी बोल रहे थे कि यह शिविर हर माह ग्राम लगनी चाहिए जिससे लोग इसका लाभ उठा सके।
Hindi News / Bilaspur / 08 अप्रैल को धुरीपारा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित