बिलासपुर

पूर्व विधायक अमित जोगी हुए गिरफ्तार, जनता कांग्रेस और जोगी परिवार को बड़ा झटका

Amit Jogi arrest: देर रात तक सैकड़ों आदिवासियों के धरना प्रदर्शन के बाद हुई गिरफ्तारी

बिलासपुरSep 03, 2019 / 11:07 am

Saurabh Tiwari

बिलासपुर। जनता कांग्रेस के नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी (amit jogi chhattisgarh) को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि पूर्व विधायक अमित जोगी के खिलाफ पेंड्रा थाने में 420 के मामले में अपराध दर्ज है। (amit jogi arrest) सोमवार को मरवाही से भाजपा नेत्री समीरा पैंकरा के साथ सैकड़ों आदिवासी लोगों ने बिलासपुर एसपी आफिस का घेराव किया था और अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग की थी। जिसे बाद पुलिस अमित जोगी को गिरफ़्तार करने बिलासपुर स्थित मरवाही सदन पहुँची, जहाँ से उन्हे हिरासत में ले लिया गया है।
पेंड्रा में दर्ज कराए समीरा पैकरा के द्वारा मामले में यह आरोप लगाया गया था कि अमित जोगी ने निर्वाचन के हलफ़नामे में गलत जानकारी दी है। इस मामले में प्रकरण हाईकोर्ट भी गया था जहाँ से अमित जोगी को राहत मिली थी। (janta congress chhattisgarh)
अमित जोगी के खिलाफ दर्ज अपराध में कार्यवाही को लेकर विधानसभा प्रत्याशी रही समीरा पैकरा ने थाने में देर रात तक प्रदर्शन किया था। इस मामले में बहरहाल अमित जोगी गिरफ़्तार हो चुके हैं। (chhattisgarh news)
अमित जोगी को अब गौरेला ले जाया जाएगा, और आज ही उन्हे न्यायालय में पेश किया जाएगा। अमित जोगी के खिलाफ यह एफआईआर इसी वर्ष फ़रवरी में दर्ज की गई थी। एफआईआर में आरोप है कि अमित जोगी ने निर्वाचन को जन्म स्थान और जन्म तिथि को लेकर गलत जानकारी दी।

Hindi News / Bilaspur / पूर्व विधायक अमित जोगी हुए गिरफ्तार, जनता कांग्रेस और जोगी परिवार को बड़ा झटका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.