विवेक ने भी प्रभावित होकर जिओ मार्ट की फे्रंचायजी के लिए 9073697805 नंबर पर संपर्क किया। फोन उठाने वाले ने अपना नाम अंकित राय बताया। आधारकार्ड, पेनकार्ड जीएसटी पंजीयन, वोटर आईडी कार्ड व दो पासपोर्ट साइज फोटो की मांग की। विवेक ने वाट्सएप के माध्यम से सारे दस्तावेज उपलब्ध कराए। वाट्सअप विवेक को फे्रंचायजी के लिए पंजीयन करने 25800 रुपए की मांग की गई।
इंस्टाग्राम में महिला को विदेशी से दोस्ती पड़ी भारी, विदेशी मुद्रा भेजने के नाम पर 57 हजार की ठगी
पीडि़त ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर दिया। उसके बाद पंजीयन इनवाइस व एक एग्रीमेंट फार्म वाट्सएप से मिला। फॉर्म भरने के बाद विवेक से 80 हजार की मांग एग्रीमेंट के रूप में जमा करने को कहा गया। शंका होने पर विवेक ने जब रिलायंस ऑफिस से सम्पर्क किया तो साइट के फर्जी होने का पता चला। पीडि़त ने सरकंडा थाने में अपराध दर्ज कराया है। पुलिस साइबर सेल की सहायता से मामले की जांच कर रही है।