हालात का जायजा लेने ‘पत्रिका की टीम डेरा सच्चा सौदा के स्थानीय आश्रम पहुंची। यहां माहौल शांतिपूर्ण मिला। आश्रम में कुछ अनुयायी जुटे थे, लेकिन वे सिर्फ न्यूज चैनल पर संबंधित खबरें देखते रहे। इस पर आपस में चर्चा करते रहे। फिलहाल बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में इसे लेकर कोई उपद्रव की खबर नहीं है।
हरियाणा, पंजाब की ओर जाने वाली आधा दर्जन ट्रेनें रद्द : हरियाणा के पंचकुला सहित राज्य भर में चल रहे बबाल को देखते हुए रेलवे ने हरियाणा व पंजाब की ओर जाने वाली कई गाडि़यों को रद्द कर दिया है। कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। इसमें एसईसीआर की आधा दर्जन से अधिक गाडि़यां शामिल हैं।
हरियाणा, पंजाब की ओर जाने वाली आधा दर्जन ट्रेनें रद्द : हरियाणा के पंचकुला सहित राज्य भर में चल रहे बबाल को देखते हुए रेलवे ने हरियाणा व पंजाब की ओर जाने वाली कई गाडि़यों को रद्द कर दिया है। कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। इसमें एसईसीआर की आधा दर्जन से अधिक गाडि़यां शामिल हैं।
25 अगस्त 2017 को अमृतसर से छूटने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द कर दी गई। 28 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 अगस्त को जम्मूतवी से छूटने वाली 18216 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। पर्याप्त रैक के अभाव मे 27 अगस्त को दुर्ग से छूटने वाली 18213 दुर्ग-जयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 28 अगस्त को जयपुर से छूटने वाली 18214 जयपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 28 अगस्त को बिलासपुर एवं गेवरा के बीच चलने वाली 58210/58209 बिलासपुर-गेवरा-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। भगत की कोठी पैसेंजर बनकर चलेगी। बिलासपुर-रायपुर के बीच ये व्यवस्था : 27 अगस्त को रायपुर रेल मंडल के उरकुरा एवं दाधापारा स्टेशनों के बीच रायपुर एवं बिलासपुर के मध्य छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द होने के कारण इस गाडी के स्थान पर उक्त तिथि को ही 18244 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस को रायपुर एवं बिलासपुर के मध्य पैसेंजर बनाकर चलाई जाएगी।