scriptसुब्रमनियन स्वामी के खिलाफ एफआइआर की मांग को लेकर शहर विधायक पहुँचे थाना, प्रभारी को पत्र सौंप जल्द कार्यवाही करने कहा | fir against subramanian swamy for alleging rahul takes cocaine | Patrika News
बिलासपुर

सुब्रमनियन स्वामी के खिलाफ एफआइआर की मांग को लेकर शहर विधायक पहुँचे थाना, प्रभारी को पत्र सौंप जल्द कार्यवाही करने कहा

5 जुलाई को भाजपा के सुब्रमनियन स्वामी द्वारा राहुल गाँधी के प्रति विवादित बयान (subramanian swamy on rahul gandhi) को लेकर एफआईआर की मांग (FIR against subramanian swamy)

बिलासपुरJul 09, 2019 / 08:07 pm

Saurabh Tiwari

fir against subramanian swamy for alleging rahul takes cocaine

सुब्रमनियन स्वामी के खिलाफ एफआइआर की मांग को लेकर शहर विधायक पहुँचे थाना, प्रभारी को पत्र सौंप जल्द कार्यवाही करने कहा

बिलासपुर। सुब्रमण्यम स्वामी के द्वारा राहुल गांधी के संबंध में दिए गए विवादित बयान (subramanian swamy on rahul gandhi) पर बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे (shailesh pandey mla bilaspur) और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं (congress party members) ने एफआईआर करने की मांग की है (FIR against subramanian swamy) । शैलेश पांडे ने सिविल लाइन थाना (civil line thana bilaspur cg) प्रभारी को पत्र लिखकर आपत्तिजनक बयान बताते हुए राहुल गांधी और समस्त कांग्रेस का अपमान बताया है और इस घटना के संबंध में एफआईआर करने की मांग की है।
READ MORE – भाभी की आबरू से खेल गया देवर, महीनों से कर रहा था दुष्कर्म

5 जुलाई को सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी (subramanian swamy twitter) कहने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है (subramanian swamy news) । देश और प्रदेश के सांसद विधायक और कांग्रेसी कार्यकर्ता इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को एक पत्र सौंपा है, जिस पर उन्होंने सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है । पत्र में शैलेश पांडे ने कहा है सुब्रमण्यम स्वामी (subramanian swamy party) दूषित मानसिकता से राहुल गांधी का अपमान कर रहे हैं और वह राजनीति लाभ लेने के लिए एक सम्मानित व्यक्ति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं।
READ MORE – अंडरब्रिज से जाने के चक्कर में एक कार पलटी, उद्घाटन का इंतज़ार न करके खोल देते ओवरब्रिज तो नहीं होता ये हादसा

fir against subramanian swamy for alleging rahul takes cocaine
पत्र में यह भी कहा गया है कि कि राहुल गांधी देश के सर्वोच्च नेता हैं और सम्मानीय पद में हैं। इस तरह की आपत्ति जनक टिप्पणी से समस्त कांग्रेस पार्टी का अपमान हुआ है। इस बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है सुब्रमण्यम स्वामी के बयान से शांति भंग हो सकती है शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से ऐसी टिप्पणी की गई है इसलिए उन पर एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Hindi News / Bilaspur / सुब्रमनियन स्वामी के खिलाफ एफआइआर की मांग को लेकर शहर विधायक पहुँचे थाना, प्रभारी को पत्र सौंप जल्द कार्यवाही करने कहा

ट्रेंडिंग वीडियो