सिरगिट्टी चौक के पास सड़क किनारे यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र यश कुमार पिता राजेश साहू (18) का शव मिला था। उस दौरान मौजूद लोगों ने पुलिस को चलती गाड़ी से शव फेंकने की बात कही थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे व टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर जांच की तो कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। सूत्रों की मानें तो यश की हत्या की गुत्थी का राज त्रिकोणीय प्रेम कथा से जुड़ा है। क्षेत्र निवासी युवती भी कोचिंग क्लास में कम्पीटशन एग्जाम की तैयारी कर रही है। मृतक का उससे काफी मेल-जोल बढऩे लगा था। बचपन का प्यार कहीं दूसरे की बाहों में न सिमट जाए, इस धारणा के चलते एक सनकी युवक ने पूरी वारदात को अंजाम दे डाला। यश साहू हत्या कांड से जुड़े कुछ सवाल और हैं, जिसका जवाब पुलिस को अब तक नहीं मिल पाया है। पुलिस सवालों का जवाब तलाशने के बाद अंधे कत्ल का खुलासा करने का हवाला दे रही है।
0 सीसीटीवी फुटेज से मिला अहम सुराग
यश साहू हत्याकांड की जांच कर रही टीम को चकरभाठा क्षेत्र में एक घायल युवक ऑटो में बैठता हुआ दिखाई दे रहा है। उसके कुछ देर बाद यश का शव सिरगिट्टी चौक के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। आशंका जाहिर की जा रही है कि ऑटो चालक ने जब देखा कि यश की मौत हो चुकी है तो घबरा कर वह बाडी सड़क किनारे फेंक कर भाग गया।
यश साहू हत्याकांड की जांच कर रही टीम को चकरभाठा क्षेत्र में एक घायल युवक ऑटो में बैठता हुआ दिखाई दे रहा है। उसके कुछ देर बाद यश का शव सिरगिट्टी चौक के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। आशंका जाहिर की जा रही है कि ऑटो चालक ने जब देखा कि यश की मौत हो चुकी है तो घबरा कर वह बाडी सड़क किनारे फेंक कर भाग गया।
0 पहले सिर पर वार, फिर इतना मारा की अंदरूनी चोट से गई जान
सूत्रों की मानें तो यश साहू एक युवक की स्कूटी पर बैठ कर जाता दिखाई दिया है। स्कूटी से यश को युवक चकरभाठा लेकर पहुंचता है, उसके साथ मारपीट की। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सिर पर वार होने से यश खुद को सम्हाल नहीं पाया, उसे काफी अंदरूनी चोट आई थी, जिससे उसकी मौत हो गई।
सूत्रों की मानें तो यश साहू एक युवक की स्कूटी पर बैठ कर जाता दिखाई दिया है। स्कूटी से यश को युवक चकरभाठा लेकर पहुंचता है, उसके साथ मारपीट की। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सिर पर वार होने से यश खुद को सम्हाल नहीं पाया, उसे काफी अंदरूनी चोट आई थी, जिससे उसकी मौत हो गई।
यश साहू हत्याकांड की जांच चल रही है। कुछ सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है। जल्द अंधे कत्ल की गुत्थी को खुलासा किया जाएगा।
राजेंद्र कुमार जायसवाल, एएसपी शहर
राजेंद्र कुमार जायसवाल, एएसपी शहर