चार मिठाइयों की सेंपलिंग : खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निरीक्षकों देवेंद्र विंध्यराज, मोहित बेहरा, जयंत पैकरा, अविषा मरावी,नमूना संग्रहक फणीभूषण जायसवाल, अर्चना तिवारी की टीम ने बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर चार होटलों से मिठाइयों का सेंपल लिया। इनमें सीपत रोड सरकंडा में रिनीत होटल से केशर बरफी का सेंपल लिया। इस होटल की संचालिका श्यामा राही है। शंकर नगर में मालाकार स्वीट्स व नमकीन में कलाकंद का सेंपल लिया। इसके संचालक छवि मालाकार है। बस स्टैंड में ओम स्वीट्स से मगज लड्डू का सेंपल लिया गया। इसके संचालक ओंकार पांडे है। क्वालिटी स्वीट्स एंड बे्रकर्स से मगज लड्डू एवं खोवा बरफी का सेंपल लिया गया। इसके संचालक मयंक जैन हंै।
इन्हें दें सूचना : देवसिंह उइके- 9425002577, नारायण गबेल- 7746061391, राजकुमार साहू- 9407700709, मोहित बेहरा- 7415505397, देवेन्द्र विंध्यराज- 7509666909, अविषा मरावी व राजेन्द्र पाण्डेय- 981991524, करूण यादव- 7898762707, राकेश श्रीवास्तव- 9893216360 को नकली खोवा और मिठाई की जानकारी दे सकते हैं। जांच में सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संबंधित थाने के थाना प्रभारी एवं उनके स्टॉफ भी नकली खोवे की बिक्री पर कार्यवाही करेंगे।