bell-icon-header
बिलासपुर

Excise Raid In CG: आबकारी टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 18 शराब दुकानों में मारा छापा, मिली ये बड़ी गड़बड़ियां

Excise Raid In Bilaspur: छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के सचिव सह आबकारी आयुक्त आर संगीता के निर्देश पर बिलासपुर में 18 शराब दुकानों में छापेमारी की गई।

बिलासपुरAug 19, 2024 / 01:11 pm

Khyati Parihar

Excise Raid In CG: आबकारी विभाग की सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. संगीता के निर्देश पर रायपुर से आई टीम ने शहर में 18 शराब दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान पॉपुलर ब्रांड की शराब नहीं होना, शराब दुकानों का नियमित निरीक्षण नहीं करना समेत कई खामियां सामने आईं हैं।
जानकारी के मुताबिक जिले में स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्यामलाल धावड़े के नेतृत्व में 8 वरिष्ठ आबकारी अधिकारियों की टीम ने जिलाें में संचालित 18 मदिरा दुकानों की आकस्मिक जांच की। इनमें देशी-विदेशी शराब दुकानों में लिंगियाडीह, बिल्हा, छोटी कोनी, सरकंडा, सिरगिट्टी, सकरी, प्रीमियम शराब दुकान लिंक रोड तारबहार, चुचुहियापारा, व्यापार विहार और यदुनंदन नगर में आबकारी विभाग की टीम पहुंची और खामियां पकड़ी।
यह भी पढ़ें

CG Train Alert: रक्षाबंधन के दिन भाई-बहनों की अग्नि परीक्षा, छत्तीसगढ़ में 100 से अधिक ट्रेनें रद्द…बसें भी फुल

Hindi News / Bilaspur / Excise Raid In CG: आबकारी टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 18 शराब दुकानों में मारा छापा, मिली ये बड़ी गड़बड़ियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.