जानकारी के मुताबिक जिले में स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्यामलाल धावड़े के नेतृत्व में 8 वरिष्ठ आबकारी अधिकारियों की टीम ने जिलाें में संचालित 18 मदिरा दुकानों की आकस्मिक जांच की। इनमें देशी-विदेशी शराब दुकानों में लिंगियाडीह, बिल्हा, छोटी कोनी, सरकंडा, सिरगिट्टी, सकरी, प्रीमियम शराब दुकान लिंक रोड तारबहार, चुचुहियापारा, व्यापार विहार और यदुनंदन नगर में आबकारी विभाग की टीम पहुंची और खामियां पकड़ी।
Excise Raid In CG: ये मिलीं खामियां
- – ग्राहकों की मांग के मुताबिक पॉपुलर ब्रांड की शराब उपलब्ध नहीं होना।
– शराब की ब्रांडों को काउंटर में प्रदर्शन नहीं करना
– प्रभारी आबकारी अधिकारियों द्वारा मदिरा दुकानों का नियमित निरीक्षण नहीं करना
– दुकानों में रोजाना की बिक्री राशि के बैंक जमा की रसीद दुकान में उपलब्ध नहीं होना
– दुकान में उपलब्ध बियर के सभी ब्रांडों को बेचने के लिए फ्रीजर में ठंडा करके नहीं रखना
– शराब दुकान के सुरक्षागार्ड का समय पर दुकान में नहीं होना
– दुकान संचालन से संबंधित उपकरणों और फर्नीचर्स के मेंटनेंस का अभाव
– दुकानों में रखे गए खाली कॉर्टन का नियमित उठाव नहीं किया जाना।
– अधिकतर शराब दुकानों में अहातों का संचालन नहीं होना
– शराब दुकान परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई का अभाव