बिलासपुर

Entrepreneurship ; आंत्रप्रेन्योर छत्तीसगढ़….. युवाओं में अपना व्यवसाय अपन मालिक का बन रहा ट्रेंड

छत्तीसगढ़ के युवाओं को अपना उद्यम या अपन मालिक यानि आत्रप्रेन्योरशिप खूब भा रहा है। एमएसएमई सेक्टर में जनरेट हुए रोजगार, उद्यम पोर्टल पर नए उद्योग के लिए पंजीयन व किसी कारणों से निरस्तीकरण के आवेदनों की स्थिति पर तुलनात्मक विचार करें तो ये बात स्पष्ट हो जाती है कि प्रदेश के युवाओं में अपना काम अपना रोजगार की मनस्थिति तेजी से विकसित हो रही है।

बिलासपुरJan 27, 2024 / 09:42 pm

JYANT KUMAR SINGH

प्रदेश के युवाओं में अपना काम अपना रोजगार की मनस्थिति तेजी से विकसित हो रही है।

बिलासपुर: एक्सपर्ट कहते हैं कि इसके कई कारण हैं एक रोजगार की घनघोर कमी तो दूसरी ओर अपना व्यवसाय अपन मालिक सोच का विस्तार होना व इसके लिए अब समाज में एक माहौल का निर्माण होना प्रमुख कारण हैं वहीं सरकारी बैकअप भी कारगर साबित हो रहा है। हलांकि अभी ये व्यापक स्तर पर नहीं है पर बीते पांच साल के आंकड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि अब गति आ रही है।
अब आंकड़ों की बात करते हैं। भारत सरकार के एमएसएमई यानि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के डेटा की बात करें तो वर्ष 2023 तक विगत पांच वर्षों में पूरे देश में एक करोड़ 21 लाख 11 हजार 249 एमएसएमई सेक्टर के उद्योग उद्यम पंजीकरण पोर्टल पर पंजीकृत हुए हैं। जबकि इसके दूसरे पहलू की बात करें तो पिछले तीन वर्षों में पूरे देश में 32754 एसएमई सेक्टर के पंजीकरण रद्द हुए हैं।
क्या है छत्तीसगढ़ की स्थिति
अब यदि प्रदेश की बात करें तो आंकड़े ये बता रहे हैं कि पिछले पांच वर्षों में हर वर्ष एमएसएमई सेक्टर ने प्रदेश में अपना विस्तार किया है। इसका प्रमाण यह है कि वर्ष 2019-20 में 26368 माइक्रो इंडस्ट्री तो 572 मिनी इंडस्ट्री पंजीकृत थे। जबकि वर्ष 22-23 में इनका खूब विस्तार हुआ है इस वर्ष में माइक्रो इंडस्ट्री के 43248 तो 166 मिनी इंडस्ट्री पंजीकृत हुए हैं।
अब रोजगार की स्थिति
केंद्र के एमएसएमई मंत्रालय का ही एक डेटा है जिसमें सकल घरेलू उत्पाद में एसएसएमई सेक्टर की हिस्सेदारी की बात कही गई है। इसके अनुसार देश की जीडीपी में 29 प्रतिशत की हिस्सेदारी एमएसएमई की थी। वर्ष जुलाई 2020 से दिसंबर 2023 तक इस सेक्टर ने छत्तीसगढ़ में 19 लाख 34 हजार 258 रोजगार का सृजन किया है। जबकि इसी सेक्टर ने पूरे देश में इसी अवधि में 15 करोड़ 67 लाख 20 हजार 689 रोजगार सृजित किए हैं।
एमएसएमई पंजीयन की स्थिति
वर्ष सूक्ष्म लघु
2019-20 26368 572
2020-21 32357 515
2021-22 37421 282
2022-23 43248 166
2023-24 25645 71

उद्योग जो बंद हुए या पंजीयन रद्द हुआ
वर्ष बंद हुए
20-21 04
21-22 64
22-23 134
23-24 158

एक्सपर्ट व्यू
आंत्रप्रेन्योरशिप नौकरियाँ पैदा करते हैं, नवाचार बढ़ाते हैं, प्रतिस्पर्धा बढ़ाते हैं और बदलती आर्थिक स्थिति के प्रति उत्तरदायी होते हैं। समाज पर उद्यमिता का एक और महत्वपूर्ण प्रभाव नवाचार और प्रौद्योगिकी उन्नति है। साथ ही उत्पादकता बढ़ाकर अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं। इसलिए आंत्रप्रेन्योरशिप बढ़ रहा है। इसके साथ परिवारों और समुदायों को अपने साथ जोड़े, परियोजना से परे उपयोग के लिए व्यावसायिक, तकनीकी और जीवन कौशल विकसित करें। इस बारे में ध्यान से सोचें कि युवाओं को वित्त तक पहुंचने में कैसे सहायता की जाए। सलाहकारों का उपयोग करें और स्पष्ट रूप से परिभाषित लक्ष्य निर्धारित करें। विभिन्न संदर्भों के लिए अपने दृष्टिकोण को अनुकूलित करने के लिए तैयार रहें। भारत के युवा उद्यमिता में सबसे आगे हैं। सामाजिक उद्यमिता परिवर्तन के लिए एक शक्तिशाली शक्ति है, जो लाभ-संचालित व्यवसाय और सामाजिक प्रभाव के बीच की खाई को पाटती है। यह मानसिकता में बदलाव को बढ़ावा देकर लैंगिक असमानता, शारीरिक विकलांगता और नस्लीय भेदभाव जैसे मुद्दों को संबोधित करता है।
डॉ. तरूणधर दीवान, विशेषज्ञ, मानव संसाधन

Hindi News / Bilaspur / Entrepreneurship ; आंत्रप्रेन्योर छत्तीसगढ़….. युवाओं में अपना व्यवसाय अपन मालिक का बन रहा ट्रेंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.