बिलासपुर

बिलासपुर में हादसा.. दो ट्रकों के भिड़ंत से सड़क पर गिरा बिजली टावर, मची अफरा-तफरी

Road Accident : एनएच रोड में बड़ा हादसा हुआ है। दो ट्रकों के आपस में टक्कर के बाद एक ट्रक बिजली टावर से जा टकराई।

बिलासपुरNov 16, 2023 / 03:47 pm

Kanakdurga jha

दो ट्रकों के भिड़ंत से सड़क पर गिरा बिजली टावर

बिलासपुर। Road Accident : एनएच रोड में बड़ा हादसा हुआ है। दो ट्रकों के आपस में टक्कर के बाद एक ट्रक बिजली टावर से जा टकराई। जिसमें 11 हजार किलोवाट बिजली टावर सड़क पर गिर गया गया।
यह भी पढ़ें

अंदरूनी इलाकों में अब जांच शिविर प्लान पर हो रहा काम, इसके माध्यम से बीमारियों का इलाज



Road Accident : इस दर्दनाक हादसे में एक ट्रक बिजली टावर में फंस गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने रेसक्यू कर बाहर निकाला। घायल ड्राइवर को इलाज के लिए सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। टावर गिरने से मार्ग से आवाजाही बंद है। पुलिस ने गाड़ियों को दूसरे मार्ग से जाने का बंदोबस्त कर दिया है। फ़िलहाल सड़क से बिजली टावर को हटाने का काम जारी है।
यह भी पढ़ें

chhath puja 2023 : छठ के लिए फ्रंट घाट पर लगा रहे पूरा जोर, कुछ तालाबों में अब भी गंदगी



Hindi News / Bilaspur / बिलासपुर में हादसा.. दो ट्रकों के भिड़ंत से सड़क पर गिरा बिजली टावर, मची अफरा-तफरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.