scriptबेटी की शादी में लगा ग्रहण, शराब के नशे में लोगों ने बारातियों पर की पत्थरबाजी, जमकर मचाया हंगामा…ऐसी बचानी पड़ी अपनी जान | Drunken people of village pelted stones at processions Bilaspur crime | Patrika News
बिलासपुर

बेटी की शादी में लगा ग्रहण, शराब के नशे में लोगों ने बारातियों पर की पत्थरबाजी, जमकर मचाया हंगामा…ऐसी बचानी पड़ी अपनी जान

Bilaspur Crime News: बेटी की शादी में बारातियों व मेहमानों की खातिरदारी कर रहे परिवार की खुशियों में उस वक्त ग्रहण लग गया जब गांव के कुछ लोगों ने शराब के नशे में हंगामा कर दिया।

बिलासपुरJul 16, 2023 / 05:22 pm

Khyati Parihar

Drunken people of the village pelted stones at the processions

शराब के नशे में लोगों ने बारातियों पर की पत्थरबाजी

CG Crime News: बिलासपुर। बेटी की शादी में बारातियों व मेहमानों की खातिरदारी कर रहे परिवार की खुशियों में उस वक्त ग्रहण लग गया जब गांव के कुछ लोगों ने शराब के नशे में हंगामा कर दिया। भाई ने विरोध किया तो आरोपियों ने उपद्रव करते हुए पथराव कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर बिल्हा पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार बिल्हा ग्राम मंगला निवासी सूरज पटेल पिता बाबूलाल (24) के यहां बहन गायिका पटेल का विवाह कार्यक्रम चल रहा था। कोरबा से आई बारात व मेहमानों की खातिरदारी में सूरज व उसका परिवार लगा हुआ था। इसी दौरान अचानक कार्यक्रम में गांव के शिव प्रसाद पटेल, महेंद्र पटेल, सरोज पटेल, ओमकार पटेल, नानू साहू सहित अन्य शराब के नशे में पहुंचे और गाली -गलौज (Bilaspur Crime News) करने लगे। सूरज ने जब ऐसा करने से मना किया तो सभी भड़क गए और जान से मारने की धमकी देते हुई मारपीट शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें

हाथी का आतंक : ग्रामीणों के मकानों को तोड़कर फसल कर गए चट, दहशत में कटी लोगों की रात… वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

घर के अन्य लोग छुड़ाने पहुंचे तो आरोपियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस दौरान बाराती व मेहमान दहशत में आ गए। किसी तरह दरवाजे को बंद कर बचाव करने लगे। उपद्रवी जब चले गए तो पीड़ित सूरज ने बिल्हा थाने पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज कराई है। बिल्हा पुलिस (Chhattisgarh News) मामले में बलवा व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।

Hindi News / Bilaspur / बेटी की शादी में लगा ग्रहण, शराब के नशे में लोगों ने बारातियों पर की पत्थरबाजी, जमकर मचाया हंगामा…ऐसी बचानी पड़ी अपनी जान

ट्रेंडिंग वीडियो