पुलिस के अनुसार ग्राम भरनी निवासी रविना पिता चन्द्रहास कौशिक (28) गृहणी है। रविना कौशिक ने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार रात को पति शराब के नशे में घर पहुंचा और घरेलू बातों को लेकर गाली गलौज करने लगा। पत्नी ने विरोध किया तो पति ने मारपीट करना शुरू कर दिया। रविना ने बताया कि पति ने बाल पकड़ कर जमीन में घसीट घसीट कर मारपीट की है। मारपीट में घायल रविना ने अपने पिता हजारी व भाई गुलशन कौशिक को फोन कर घटना की जानकारी दी। जानकारी लगते ही पिता व भाई पहुंचे तो पति ने दोनों के साथ भी गाली गलौज कर मारपीट की है।
रविना कौशिक की शिकायत पर सकरी पुलिस ने पति चंद्रहास कौशिक पर मारपीट की धारा के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है। दूसरे पक्ष से पति चंद्रहास पिता राजेन्द्र कौशिक ने अपने ससुर हजारी कौशिक व साले गुलशन कौशिक पर मारपीट (Bilaspur Crime News) का आरोप लगाया है। चंद्रहास ने अपनी शिकायत में बताया कि पत्नी हमेशा बीमार रहती है, उपचार के बाद ठीक न होने पर अच्छे से उपचार न कराने की बात पर झगड़ा कर रही थी।
गुस्से में पति चंद्रहास ने भी गाली गलौज कर दिया। इस बात पर पत्नी ने अपने पिता व भाई को बुलाकर चंद्रहास की पिटाई करवा दी। चंद्रहास कौशिक की शिकायत पर सकरी पुलिस ने ससुर व साले के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। सकरी पुलिस पति व पत्नी की शिकायत पर मामले में जांच का हवाला दे रही है।