बिलासपुर. नशे का कारोबार करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने दबिश देकर 145 नग फासफेट सिरप कोरेक्स बरामद किया है। जब्त सिरप की कीमत लगभग 22 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस मामले में गिरफ्तार आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली की ओम नगर जरहाभाठा में एक युवक प्रतिबंधित कफ सिरप की अवैध बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर सिविल लाइन से सब इंस्पेक्टर सुमेंद्र खरे, सरफराज खान, देवेंद्र दुबे, मनोज बघेल व अन्य मौके पर पहुंचे और दबिश देकर युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पुछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम अमर रात्रे पिता सतीष रात्रे (23) ओम नगर जरहाभाठा होना बताया। अमर रात्रे के घर में जांच के दौरान पुलिस को 145 नग फासफेट सिरप कोरेक्स की कीमत लगभग 22 हजार रुपए है। आरोपी अमर रात्रे पर सिविल लाइन पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।