बिलासपुर

कोरोना मरीज ढूंढने डोर-टू-डोर सर्वे, जलाना है या दफनाना है तय करेंगे परिजन

जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान कराना है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और कर्मचारी 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक करेंगे। इसके संबंध में अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है।

बिलासपुरOct 01, 2020 / 02:51 pm

Karunakant Chaubey

कोरोना मरीज ढूंढने डोर-टू-डोर सर्वे, जलाना है या दफनाना है तय करेंगे परिजन

बिलासपुर. जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एक बार फिर डोर-टू-डोर सर्व कर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी एकत्रित की जाएगी जिसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले ने पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि कोविङ-19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोडऩे के लिए समुदाय स्तर पर लक्षणात्मक मरीजों की तुरंत पहचान कर उनकी कोविड-19 जांच कर आइसोलेट एवं उपचार किया जाना बहुत आवश्यक है।

कोविड अस्पतालों से गायब है जीवनदायिनी रेमडेसिविर इंजेक्शन

इसके लिए जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान कराना है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और कर्मचारी 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक करेंगे। इसके संबंध में अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है। साथ ही सर्वें टीम एक प्रपत्र में लोगों की जानकारी भी एकत्रित करेगी जिसमें लोगों के नाम मोबाइल नंबर पूर्ण पता सहित अन्य जानकारी एकत्रित की जाएगी।

पूर्व में 1 लाख घरों का हुआ था सर्वे

सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया कि 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए तैयारी की जा रही है। टीम भी बनाया जा रहा है। इससे पहले भी जिले के 1 लाख घरों में डोर-टू-डोर सर्वें कराया गया था। अब शासन के निर्देश के बाद एक बार फिर सर्वें कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 10 अस्पताल में 51 वेंटिलेटर और एक्टिव मरीज दो हजार से ज्यादा, जरुरत से आधी है उपलब्धता

Hindi News / Bilaspur / कोरोना मरीज ढूंढने डोर-टू-डोर सर्वे, जलाना है या दफनाना है तय करेंगे परिजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.