यह भी पढ़ें
CG Diwali 2024: दिवाली की सफाई ने बढ़ाई एलर्जी, अस्पतालों में मरीजों की भीड़
Diwali 2024: 20 फीसदी ज्यादा खरीदी की आस
Diwali 2024: सराफा कारोबारियों की माने तो इस बार दिवाली में पिछले वर्ष के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा खरीदी की उम्मीद है। शहर में करीब 150 सराफा दुकानें हैं। दिवाली तक कारोबार 200 करोड़ के पार जा सकता है। खरीदार भी नई उमंग के साथ ये पर्व मनाने के लिए विशेष तैयारियों में जुटे हैं। बाजारों में 20 से 25 फीसदी खरीदी बढ़ना शुरू हो गई है। जो दिवाली तक और बढ़ेगी।Diwali 2024: सोना-चांदी के दाम बढे़, लेकिन मांग बरकरार
सोना-चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन लोगों की पहली पसंद अभी भी गहने ही हैं। 18 अक्टूबर को सोना 80 हजार के करीब पहुंच गया, वहीं चांदी 93 हजार रुपए किलो बिक रही है। इसके बावजूद ग्राहकी कम होने की बजाय बढ़ी है।सराफा बाजार में सोने-चांदी की चमक
धनतेरस पर सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी को शुभ माना जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सराफा बाजारों में ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर्स और नई डिजाइनों की रेंज उपलब्ध कराई गई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी का कहना है कि इस बार सोने-चांदी के भाव में स्थिरता के चलते ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 15-20% ज्यादा बिक्री की संभावना है। 20 अक्टूबर को करवा चौथ, 24 अक्टूबर को पुष्ण नक्षत्र व 29 अक्टूबर को धनतेरस पर गोल्ड सिक्के या बिस्किट की खरीदारी अधिक होगी। 10 दिनों में सिर्फ बिलासपुर में 200 करोड़ से अधिक के कारोबार होनेे की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें
Diwali 2024: गोदाम में कारोबारी भर रहे पहले से ही पटाखों का स्टॉक, Supreme Court के निर्देश को जिला प्रशासन ले रही हलके में..
एडवांस बुकिंग शुरू
सराफा कारोबारी प्रवीण सलूजा ने बताया कि दिवाली के अलावा शादियों का भी सीजन आ रहा है। कई लोगों ने गहनों की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। दिवाली में 20 प्रतिशत मेकिंग चार्ज में छूट का ऑफर है। सलूजा ने बताया कि कई लोग ऑनलाइन में डायमंड खरीदते हैं, जबकि उसमें रेट ऑफलाइन की अपेक्षा ज्यादा होता है। सराफा दुकानों में इस साल राधा-कृष्ण, लक्ष्मी, सरस्वती एवं भगवान गणेश के डिजिटल चांदी के सिक्के की मांग है। करवा चौथ पर जबरदस्त खरीदारी होने की उम्मीद है। सराफा कारोबारियों के मुताबिक लेटेस्ट, हाईब्रिड, फ्यूजन, मीनाकारी, राजस्थानी, इटालियन और सिंगापुर डिजाइन के गहने वजन कम होने से पसंद किए जा रहे हैं।