दशहरे के दिन सड़क हादसे में नेवासपुर निवासी संतराम की मौत हो गई थी। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाने की वजह से शव अस्पताल में ही रखा रहा। शिनाख्त होने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे थे। आज पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजनों ने कर्मचाकरी द्वारा पैसों की मांग करने का आरोप लगाया है ।
शादीशुदा आदमी ने 22 साल लड़की से किया दुष्कर्म, विरोध किया तो video बना कर दिया वायरल
उनका कहना है कि पोस्टमार्टम करने वाले अस्पताल के कर्मचारी स्वीपर गोपाल ने पोस्टमार्टम करने के किये 1500 रुपये पैसे की मांग की। वही पैसे नहीं देने की स्थिति में मृतक के बॉडी का सिलाई करने से ही इंकार कर दिया। जिसकी शिकायत लेकर परिजन अस्पताल प्रबंधन में पास पहुंचे थे। लेकिन उनके सामने में ही कर्मचारी ने 500 रुपये रिश्वत ले लिया।
खाकी हुई दागदार: विसर्जन से लौट रही महिला से आरक्षक ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार
यही नहीं ये पूरी घटना सिविल सर्जन के सामने ही घटित हुई लेकिन इसके बावजूद उसने कुछ नहीं कहा। गजब यह है स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को इस जिले का प्रभार दिया गया है। इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारी स्वीपर और मृतक के परिजनों के बीच विवाद की स्थिति साफ दिखाई दे रही है।