लगी रही भीड़ : आदिवासी विकास विभाग परिसर में आम लोगों की शुगर जांच की गई। इसमें काफी लोगों ने शुगर और बीपी की जांच कराई। इस बूथ में पांच सौ से अधिक लोग शुगर, बीपी की जांच कराने पहुंचे थे। इसमें भी पचास प्रतिशत से अधिक लोग शुगर से पीडि़त पाए गए। इस बूथ में शाम पांच बजे तक जांच कराने के लिए लोग पहुंचते रहे।
तनाव बना कारण : शुगर के मरीज बढऩे की प्रमुख वजह बदलती लाइफ स्टाइल, खानपान और तनाव है। फास्टफूड, कोल्ड ड्रिंक सहित देर रात तक जागना, शारीरिक श्रम कम होना डायबिटीज की बड़ी वजह है। नियमित एक्सरसाइज, योगा, खानपान सही रखकर इससे बचा जा सकता है।
डॉ. लखन सिंह, मेडीसिन विभाग, सिम्स
READ MORE : शहर में ऐसे बर्बाद हो रहा पेयजल, देखें वीडियो सेहत पर दें ध्यान : पूरी नींद नहीं लेना, तनाव पालना, खानपान का समय सही नहीं होना, रेशेदार पौष्टिक खाना नहीं खाने से लेकर नियमित व्यायाम नहीं करने वालों को यह बीमारी होती है। लोग पैदल भी नहीं चलते हैं। इस रोग से मुक्ति पाने के लिए इन चीजों पर ध्यान देना आवश्यक है।
डॉ. रमणेश मूर्ति, एसएस, सिम्स