बिलासपुर

3rd Phase Voting 2024: बोले कौशिक – जीतेगा तो भगवा ही, राहुल जहां जाते हैं करते बंटाधार

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस लगातार बिलासपुर विधायक में बदलाव की बात कहती है इस पर मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस बदलबो-बदलबो कहकर नारा लगाती है लेकिन कांग्रेस ही बदल गई। 71 पार, 75 पार का नारा लगाती है लेकिन लोगों ने कांग्रेस को उनकी हैसियत ही दिखा दी।

बिलासपुरMay 08, 2024 / 07:24 am

Khyati Parihar

LIVE CG 3rd Phase Voting 2024: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है। अंतिम चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में है। लोग बड़ी उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। इसी बीच बिलासपुर के बिल्हा से विधायक धरमलाल कौशिक अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद कौशिक ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है। लोग अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। इस उत्साह के साथ ही पूरा देश भगवामय व राममय दिखाई दे रहा है। लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते कह रहे कि मोदी है तो मुमकिन है। अबकी बार 400 पार के नारे भी लगा रहे है।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री साय सरकार की योजना व मोदी की गारंटी पर लोग भरोसा करके ही मतदान कर रहे हैं। इससे यह साबित होता है कि छत्तीसगढ़ के 11 सीट पर भाजपा ही जीतेगी।
यह भी पढ़ें

LIVE CG 3rd Phase Voting 2024: विजय बघेल ने कहा भूपेश-वूपेष छोड़ो, अभी जो मैदान में हैं उन पर फोकस करो

कांग्रेस के आरोपों पर तीखा वार

पहले और दूसरे चरण के मतदान में भाजपा में उत्साह कम देखने को मिला इस पर कौशिक ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि न ही हमारे सीटे घटने वाली है और न ही बटने वाली है। 4 तारीख से पहले कांग्रेस जीतते रहेगी लेकिन जब नतीजे आएंगे तो आप देखेंगे कि चारों तरफ भगवा रंग ही लहराएगा। मैं दावा करता हूं कि पूर्ण बहुमत के साथ ही भाजपा की सरकार बनेगी। कांग्रेस लगातार बिलासपुर विधायक में बदलाव की बात कहती है इस पर मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस बदलबो-बदलबो कहकर नारा लगाती है लेकिन कांग्रेस ही बदल गई। 71 पार, 75 पार का नारा लगाती है लेकिन लोगों ने कांग्रेस को उनकी हैसियत ही दिखा दी। राहुल जहां-जहां जाते है वहां बंटाधार होता ही है। उनके बड़े नेताओं का आने का कोई मतलब ही नहीं है।
बता दूं कि बिलासपुर सीट पर शुरू से ही BJP जीतते आ रही है। इस बार भी मै दावा करता हूं कि सारे रिकॉर्ड तोड़ कर तोखन साहू को मात देकर बीजेपी यह चुनाव जीतेगी।

सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में सात सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके लिए सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

लोगों की लंबी कतार

तीसरे चरण में 7 सीटों पर मतदान

तीसरे चरण में 7 सीटों पर मतदान हो रहा है। पहले चरण में href="https://www.patrika.com/raipur-news/voting-begins-in-7-seats-of-the-third-phase-in-chhattisgarh-today-18674657" target="_blank" rel="noopener">बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान हुआ। इस सीट पर कुल 67.56 प्रतिशत वोट पड़ें। वहीं दूसरे चरण में प्रदेश में कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट पर मतदान हुआ। तीनों सीटों में 76.24 प्रतिशत मतदान हुआ। अब तीसरे चरण के मतदान में 7 लोकसभा सीट रायपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा लोकसभा सीट में मतदान जारी है।
यह भी पढ़ें

CG 3rd Phase Voting 2024: चुनाव से ठीक पहले CM व जेपी नड्डा ने किया ट्वीट, वीडियो जारी कर कही यह बात

संबंधित विषय:

Hindi News / Bilaspur / 3rd Phase Voting 2024: बोले कौशिक – जीतेगा तो भगवा ही, राहुल जहां जाते हैं करते बंटाधार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.