यह भी पढ़ें
Dhan Kharidi: धान खरीदी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- 2300 रुपए देकर लोगों को ठगने का काम कर रही है साय सरकार
Dhan Kharidi: समर्थन मूल्य में बेचने की थी तैयारी
कलेक्टर ने आकस्मिक जांच की कार्रवाई आगे भी जारी रखने के कठोर निर्देश टीम के अफसरों को दिए हैं। जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया है कि तहसील बोदरी के ग्राम सारधा में राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान ग्राम सारधा में दुकान संजय किराना, प्रोप्राइटर संजय केवट के यहां 60 बोरी (24 क्विंटल) धान अवैध रूप से भण्डारण किया जाना पाया गया। उपरोक्तानुसार धान की मण्डी अधिनियम के तहत् जब्त कर कार्रवाई की गई।