Article 370 0 kashmir issue” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/07/27/27-7_1_4897681-m.jpg”>5 मिनट डिबेट कॉम्पटीशन का मुद्दा था “क्या अनुच्छेद 370 को निष्कासित करना, एक मात्र समाधान है जम्मू कश्मीर विवाद को सुलझाने के लिए?” इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 40 टीम्स ने भाग लिया। (debate on kashmir issue in hindi) सभी ने विषय के पक्ष और विपक्ष पर चर्चा किया और अपने बातों को रखा। (kashmir issue news) टीम डिबेट एक्सपो का मानना है कि आज हर छात्र को सिर्फ एक मंच की आवश्यकता है, और हमें बहुत गर्व है कि हमने दूसरी बार ये पहल की और सबने मिलकर इसे सफल बनाया। कार्यक्रम का सञ्चालन को – फाउंडर आकाश गुप्ता, आयुष्मान त्रिपाठी, सेक्रेटरी जनरल चांदनी नागदेव, प्रेसिडेंट रॉबिन लाल और ज्वाइंट सेक्रेटरी जनरल श्री प्रकांत सेठी ने किया । (article 370 latest news)
क्या है धारा 370 (what is article 370?)
धारा 370 भारतीय संविधान का एक विशेष अनुच्छेद यानी धारा है, जो जम्मू-कश्मीर को भारत में अन्य राज्यों के मुकाबले विशेष अधिकार प्रदान करती है। भारतीय संविधान में अस्थायी, संक्रमणकालीन और विशेष उपबन्ध सम्बन्धी भाग 21 का अनुच्छेद 370 जवाहरलाल नेहरू के विशेष हस्तक्षेप से तैयार किया गया था।
धारा 370 भारतीय संविधान का एक विशेष अनुच्छेद यानी धारा है, जो जम्मू-कश्मीर को भारत में अन्य राज्यों के मुकाबले विशेष अधिकार प्रदान करती है। भारतीय संविधान में अस्थायी, संक्रमणकालीन और विशेष उपबन्ध सम्बन्धी भाग 21 का अनुच्छेद 370 जवाहरलाल नेहरू के विशेष हस्तक्षेप से तैयार किया गया था।