तखतपुर थाना प्रभारी एसआर साहू ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 3 साल पूर्व सुभाष नगर तखतपुर निवासी आंचल भोई (20) मंदिर जाने की बात कह कर निकली और लापता हो गई। परिजनों ने तखतपुर थाने में गुम इंसान दर्ज कर मामले में युवती की तलाश कर रही थी। परिजन भी युवती की तलाश में यहां वहां भटक रहे थे। लगभग दो साल पूर्व बेमेतार जिला के ग्राम गनियारी थाना नांदघाट में एक 20 वर्षीय युवती की अधजली लाश मिलने की सूचना पाकर परिजन बेमेतरा पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें
CG election 2023: चुनाव से पहले नारायण चंदेल का कांग्रेस पर हमला, बोले- युवाओं के स्वप्नों को कुचलकर खाई में धकेल रहे
Bilaspur girl recovered in Durg: इधर मृतिका की हत्या कर शव को सड़क किनारे जला दिया गया था। युवती का चेहरा काफी झुलस चुका था। बेमेतरा पुलिस की जांच के दौरान कद काठी के आधार पर यह अनुमान लगाया कि मृत युवती आंचल भोई हो सकती है। बेमेतरा नांदघाट पुलिस ने युवती का शव परिजनों को सौंप दिया। परिवार वालो ने पुलिस से बॉडी लेकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। तखतपुर पुलिस को घटना की सूचना नहीं थी। गुम इंसान की तलाश के दौरान युवती को तखतपुर पुलिस ने दुर्ग से बरामद कर लिया। युवती को लेकर पुलिस जब उसके घर पहुंची तो परिवार वाले भी हैरान रह गए। क्योकी जिसे वह मृत समझ रहे थे वह जिंदा उसके सामने खड़ी थी। यह भी पढ़ें
CG election 2023: छत्तीसगढ़ में एकतरफा या रोचक होगा मुकाबला, ऐसा रहा पिछले चार विधानसभा चुनाव का हिसाब, देखें ये रिपोर्ट
भिलाई में रह रही थी बुजुर्ग दंपती के पास तखतपुर सुभाष नगर से निकली आंचल भोई भिलाई पहुंच गई। भिलाई में एक बुजुर्ग दम्पती के यहां रहकर उनकी सेवा किया करती थी। बुजुर्ग दम्पती के यहां आंचल लगभग तीन साल तक रह रही थी। इस दौरान दोेनों की मौत हो गई। तखतपुर थाना क्षेत्र निवासी युवती तीन साल पूर्व मंदिर जाने के दौरान लापता हो गई थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। युवती का पता चलने के बाद जब पुलिस ने परिजनों से सम्पर्क किया तो मालूम हुआ युवती की दो साल पूर्व हत्या हो चुकी है। पुलिस ने जांच के बाद जब युवती (Bilaspur News) को परिजनों के पास लेकर पहुंची तो परिजन भी आश्चर्यचकित रह गए। – एसआर साहू, तखतपुर थाना प्रभारी