बिलासपुर

CG News: सीट बेल्ट से लटकी मिली युवक की लाश, इलाके में मची खलबली

CG News: कृषि उपज मंडी गेट के सामने खड़े एक मेटाडोर में सीट बेल्ट से लटकी एक लाश मिली। पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है। मौत की असल वजह एफएसएल टीम की जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगी।

बिलासपुरDec 12, 2024 / 06:17 pm

Love Sonkar

CG News

CG News: भाटापारा कृषि उपज मंडी गेट के सामने खड़े एक मेटाडोर में सीट बेल्ट से लटकी एक लाश मिली। स्थानीय लोगों ने जब इसे देखा, तो खलबली मच गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की पहचान भिलाई निवासी संतोष मार्कंडेय के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें: CG Crime News: रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ मिली युवक की लाश, पत्नी और बच्चों से मिलने ससुराल आया था मृतक

पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। मेटाडोर दुर्ग-भिलाई का बताया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इससे मामले की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है। पुलिस के मुताबिक, शव की शिनाख्ती में पता चला है कि मृतक ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी।
संभव है कि आत्महत्या हो। हालांकि, पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है। मौत की असल वजह एफएसएल टीम की जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bilaspur / CG News: सीट बेल्ट से लटकी मिली युवक की लाश, इलाके में मची खलबली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.