मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते लिखा हैं, आप सबके साथ साझा करना चाहूंगा कि आज हमने कैबिनेट की बैठक में राज्य के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डी.ए) में 5 प्रतिशत की वृद्धि करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इससे राज्य सरकार को प्रति वर्ष एक हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी के कार्यक्रम में जनता को आमंत्रित करने बाइक पर निकालेंगे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता , इन रास्तों से हो कर गुजरेगी रैली
कैबिनेट की बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा CG Bigg Breaking News: गुरुवार यानी आज सुबह 11 बजे CM बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हुई। वहीं CM बघेल कैबिनेट बैठक शुरू होने के पहले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र से पहले हो रही इस कैबिनेट बैठक में अनुपूरक प्रस्ताव पर चर्चा व साथ ही धान की बुवाई को लेकर भी चर्चा होगी। यह भी पढ़ें