बिलासपुर

साइबर ठगी के इन तरीकों से रहें सावधान! पलक झपकते ही खाली हो सकता है अकाउंट, जानिए बचने के TIPS

Cyber Fraud: पत्रिका की ओर से साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ चलाए जा रहे पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत जगह-जगह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

Dec 18, 2024 / 12:27 pm

Khyati Parihar

1/8
Cyber Fraud: अनजान व्यक्ति जिसका नबर आपके मोबाइल पर सेव नही है, उसके साथ कभी भी कोई निजी जानकारी, बैंकिंग जानकारी, ओटीपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड फोटो आदि शेयर न करे।
2/8
Cyber Fraud: अनजान वेबसाइट एवं अनाधिकृत एप डॉउनलोड या सर्च करने से बचें। इससे शातिर ठगी कर सकते है।
3/8
Cyber Fraud: कम परिश्रम से अधिक लाभ कमाने अथवा रकम दुगना करने का झांसा देने वाले व्यक्तियों से सावधान रहें। खुद को स्वयं होकर ठगों के पास न पहुंचाएं।
4/8
Cyber Fraud: स्वयं की पहचान छुपाकर सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप इत्यादि के माध्यम से इंटीमेट (अश्लील लाइव चैट) करने से बचें।
5/8
Cyber Fraud: परीक्षा में अधिक अंकों से पास करा देने की झांसा देने वाले व्यक्तियों खासकर +92 नंबरों से होने वाले साइबर फ्रॉड पर तत्काल नजदीकी थाना में अपनी शिकायत दर्ज करें।
6/8
Cyber Fraud: हेल्पलाइन नबर 1930 पर सपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। https//cybercrime.gov.in पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
7/8
Cyber Fraud: टू-फैक्टर अथेंटिकेशन इनेबल करें। इससे आमतौर पर आपके फोन पर भेजा जाने वाला वन टाइम पासवर्ड (OTP) भले ही किसी के पास आपका पासवर्ड हो, लेकिन वह उस दूसरे फैक्टर के बिना आपके अकाउंट तक नहीं पहुंच पाएगा।
8/8
Cyber Fraud: सोशल मीडिया अकाउंट में हमेशा जांचें कि आप किससे जुड़ रहे हैं और सुनिश्चित करें कि आपकी अकाउंट सेटिंग प्राइवेट है। आप ऑनलाइन क्या जानकारी पोस्ट करते हैं, इसको लेकर सावधान रहें।

Hindi News / Photo Gallery / Bilaspur / साइबर ठगी के इन तरीकों से रहें सावधान! पलक झपकते ही खाली हो सकता है अकाउंट, जानिए बचने के TIPS

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.