बिलासपुर

साढ़े 14 घंटे ठप रही बिजली, मोबाइल के टार्च की रोशनी में करना पड़ा शव का कफन-दफन

सरप्लस बिजली के दावे का हाल-बेहालनगर निगम के नेताप्रतिपक्ष ने विद्युत अफसरों पर लगाया सरकार पर असहयोग करने का आरोप
(electricity cut) (chhattisgarh mein bijli gul) (Bhupesh Baghel) (Muslim Cremation)

बिलासपुरJun 15, 2019 / 05:28 pm

Saurabh Tiwari

साढ़े 14 घंटे ठप रही बिजली, मोबाइल के टार्च की रोशनी में करना पड़ा शव का कफन-दफन

बिलासपुर. चरमराई विद्युत व्यवस्था के कारण भीषण गर्मी में लोगों का हाल-बेहाल है। गुरुवार को तालापारा समेत आधा दर्जन इलाकों की बिजली सुबह 11 बजे से रात 1.30 बजे तक ठप रही। पेंटर के परिजन उसके मृत देह का कफन-दफन करने के लिए बिजली का इंतजार करते रहे परंतु केवल आश्वासन ही मिलता रहा।
कहीं से जब उम्मीद नहीं दिखी अंधेरे में शवयात्रा निकाली गई और मोबाइल के टार्च की रोशनी के बीच मरीमाई कब्रिस्तान में लाश का कफन-दफन किया गया। तालापारा मुख्यमार्ग निवासी फिरोज उर्फ बड़ा गुड्डा पिता स्वर्गीय अब्दुल हमीद 40 साल स्प्रे पेंटिंग का कार्य करता था, वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था गुरुवार को दोपहर करीब 3.30 बजे बीमार फिरोज की मौत हो गई।
धार्मिक रीति रिवाज के मुताबिक रात 8.30 बजे ईशा की नमाज के बाद शवयात्रा निकाला जाना तय हुआ, सुबह 11 बजे से बिजली ठप होने की वजह से गर्मी से हलाकान शोकाकुल परिजन दिन भर विद्युत महकमे के अफसरों को कॉल कर जानकारी लेते रहे कि आखिर बिजली कब तक आएगी पर हर बार जवाब मिला कि एकाध घंटे में आ जाएगी। बिजली का इंतजार करते -करते रात 10.30 बज गया पर बिजली नहीं आई। इसके बाद परिजन और स्नेहीजन अंधरे में ही मृतक के निवास से शवयात्रा लेकर मरीमाई कब्रिस्तान के लिए निकले परंतु यहां भी अंधेरा छाया रहा।
समाज के वरिष्ठजनों ने आसपास से इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था की परंतु वह भी पर्याप्त नहीं था शवयात्रा में शािमल लोगों ने मोबाइल के टार्च से रौशनी दिखाई तब कहीं रात 11 बजे के आसपास शव का कफन-दफन हो सका। मृतक के भाई फारूख अहमद व परिवारजनों ने दुख जताते हुए कहा कि ईशा की नमाज के बाद फिर कॉल करने पर वही जवाब मिला कि एकाघ घंटे में लाइट आ जाएगी इसलिए लाइट का इंतजार करते रहे परंतु लाइट नहीं आई अंधरे में ही शवयात्रा निकालकर कब्रिस्तान पहुंचे तो वहां भी घुप्प अंधेरा छाया हुआ था। इमरजेंसी लाइट मंगाई गई और इमरजेंसी लाइट तथा लोगों के मोबाइल की रौशनी की मदद से शव का कफन-दफन करना पड़ा।
न बिजली की कमी है और न ही जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है, जहां तक गुरुवार की बात है तालापारा समेत आसपास के इलाकों में जरूर इंदू चौक सबस्टेशन का पॉवर ट्रांसफार्मर फेल होने की कारण बिजली बंद रही। नया ट्रांसफार्मर ड्राप कराने और क्रेन का इंतजाम करना पड़ा भारी भरकम ट्रंासफार्मर को करीब 1 बजे चढ़ाने के बाद लाइन को जोडकऱ डेढ़ बजे के आसपास बिजली चालू कर दी गई। अंधेरे में शव का कफन-दफन होने के संबंध में जानकारी नहीं है, चर्चा कर जानकारी लेता हूं।
भीम सिंह कंवर, कार्यपालक निदेशक, बिलासपुर विद्युत क्षेत्र
साढ़े चौदह घंटे बिजली ठप रर्ही, टार्च की रोशनी मे चचेरे भाई के शव को दफन करना पड़ा। व्यवस्था नहीं सुधरी तो अफसरों के घरों की बिजली काटी जाएगी।
शेख नजीरूद्दीन, नेताप्रतिपक्ष नगर निगम बिलासपुर
ईशा की नमाज के बाद रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक और अधिकतम 10 बजे तक कफन-दफन किया जाता है। गुरुवार की रात बिजली ठप होने की वजह से रात 11 बजे कब्रिस्तान में अंधेरे मे कफन-दफन किया।
अब्दुल हफीज, केयर टेकर, मरीमाई कब्रिस्तान
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

बिलासपुर शहर की तमाम ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Facebook – https://www.facebook.com/pg/patrikabsp
Twitter – https://twitter.com/BilaspurPatrika
Instagram – https://www.instagram.com/patrikabsp/

Hindi News / Bilaspur / साढ़े 14 घंटे ठप रही बिजली, मोबाइल के टार्च की रोशनी में करना पड़ा शव का कफन-दफन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.