बिलासपुर

चांटीडीह पहुंचे निगम अमले ने डायरिया रोकने झोंकी ताकत, इधर दूसरे वार्डों में भी पेयजल पाइप लाइनें हैं जर्जर और नालियों में डूबी

 
बिलासपुर. चांटीडीह में डायरिया फैलने के कारण 46 से अधिक मरीजों के सामने आने और एक महिला की मौत होने के बाद शनिवार को नगर निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सफाई से लेकर डायरिया रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। वहीं दूसरी ओर शहर के तालापारा समेत अन्य स्लम क्षेत्रों में पेयजल पाइप लाइनें आज भी नालियों के अंदर हैं। इन क्षेत्रों में रहने वालों के डायरिया की चपेट में आने की संभावना बढ़ गई है।

बिलासपुरJul 15, 2023 / 09:01 pm

KAMLESH RAJAK

1 year ago

Hindi News / Videos / Bilaspur / चांटीडीह पहुंचे निगम अमले ने डायरिया रोकने झोंकी ताकत, इधर दूसरे वार्डों में भी पेयजल पाइप लाइनें हैं जर्जर और नालियों में डूबी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.