पहले दिन स्वास्थ्य विभाग की 2647 टीम 29,060 घरों में सर्वे किया और लोगों के स्वास्थ की जानकारी ली जिसमें 180 को सर्दी-खांसी बुखार और कोरोना के संदिग्ध लक्षण पाए गए। टीम द्वारा 10 लोगों का सैंपल तत्काल लिया गया जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा 170 लोगों को मंगलवार को नजदीकी कोरोना जांच सेंटर में क्वारंटीन किया गया है ।
कोरोना काल में कर्मचारियों को लगातार हो रही समस्याएं, रनिंग स्टॉफ के विश्राम की नहीं है व्यवस्था
जिले के 16 लाख लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम 8 दिन में कैसे पहुंच पाएगी
राज्य शासन के निर्देश पर सभी जिलों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे सोमवार से शुरू किया गया है। यह अभियान 12 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। बिलासपुर जिले में यह अभियान तीन दिन पिछड़ गया है। अभियान 2 अक्टूबर से शुरू करना था वो अब तीन दिन बाद याने 5 अक्टूबर को शुरू किया गया है। नगर निगम सीमा के 6 लाख और जिले के 16 लाख लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम 8 दिन में कैसे पहुंच पाएगी।
ध्यान रखने योग्य बातें
सर्वें टीम लोगों के घर पहुंच कर कोरोना से कैसे बचा सकता है इसकी जानकारी भी दे रही है । म के अधिकारी कर्मचारी लोगों को बचने के उपाय बताते हैं। इसे स्वयं अनुशासित होकर पालन करें । मास्क को सही तरीके से पहनें यानी मास्क से मुंह और नाक पूरी तरह ढंके होने चाहिए। दो गज की दूरी सबसे जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें। हैंडवाश या सैनिटाइजेशन का उपयोग करें।