scriptयहाँ जब जब आते हैं सीएम आपस में भिड़ जाते हैं कांग्रेसी और पुलिस, फिर से आगमन से पहले अब विवाद सुलझाने कलेक्टर ने ली बैठक | conflict between congress leaders and police in front of CM Bhupesh | Patrika News
बिलासपुर

यहाँ जब जब आते हैं सीएम आपस में भिड़ जाते हैं कांग्रेसी और पुलिस, फिर से आगमन से पहले अब विवाद सुलझाने कलेक्टर ने ली बैठक

प्रशासन और कांग्रेसियों के बीच हुई बैठक (meeting held in collectorate) , अब सीएम के कार्यक्रम में नहीं होगा विवाद (conflict in CM programme) , मंथन सभाकक्ष में एसपी, कलेक्टर व कांग्रेसियों के बीच बैठक (meeting between SP, collector and congress people)

बिलासपुरJul 06, 2019 / 02:57 pm

Saurabh Tiwari

conflict between congress leaders and police in front of CM Bhupesh

यहाँ मुख्यमंत्री के आगमन पर हमेशा होता है कोंग्रेसियों और पुलिस के बीच विवाद, फिर से आने वाले हैं सीएम तो सुलझाने के लिए आयोजित बैठक में निकला ये निष्कर्ष

बिलासपुर. मुख्यमंत्री के आगमन पर कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हमेशा विवाद हो रहा है (conflict between police and congress on arrival of CM Bhupesh Baghel) । इस पर रायशुमारी के लिए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के साथ कांग्रेसियों की बैठक हुई। जिसमें कई निर्णय लिए गए। इसमें सहमति बनी कि सीएम के आगमन पर हेलीपैड में 11 व्हीआईपी अन्दर रहेगें। जिसमें सांसद, मंत्री, विधायक और संगठन के नेता शामिल रहेगें। इसके बाद बाहर अन्य पदाधिकारियों द्वारा इंतजार किया जाएगा यहां कांग्रेसियों की बैठने के लिए कुर्सी लगाने की मांग की गई है। हेलीपैड के मुख्य द्वार में सेवा दल के दो कार्यकर्ता रहेगें। वे पहचान कर कांग्रेसियों को अन्दर प्रवेश कराएंगें।
READ MORE – शहर को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मिलेंगे 2 नए उपहार, बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर ने इन प्रस्तावों को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) के आगमन पर छत्तीसगढ़ भवन (Chhattisgarh Bhawan Bilaspur) में दो टेंट लगेगा एक टेंट कांग्रेसियों के लिए दूसरा टेंट आम जनता के लिए। मुख्यमंत्री किसी सरकारी कार्यक्रम में जाएंगे तो मुख्यमंत्री का गेट और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गेट अलग-अलग रहेगा। जिला कांग्रेस कमेटी और जिला प्रशासन के सूची को एक साथ रखा जाएगा। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी जो सूची देगी उसी के आधार पर कार्यकर्ताओं की मुलाकात होगी। इस पर प्रशासन ने सहमति दी है।
READ MORE – दुष्कर्म पीड़िता ने जज के सामने पुलिस पर लगाया संगीन आरोप, अब एसपी को देना होगा लिखित में जवाब

इन मौकों पर हुआ विवाद (conflict in congress party)
1 मुख्यमंत्री कक्ष में जाने से पुलिस ने रोका तो एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने थाना प्रभारी के हाथ को पकडकऱ बाहर कर दिया। जिससे पुलिस और कांग्रेस नेता के बीच विवाद हो गया था।
2 कांग्रेस भवन में घुसने को लेकर कांग्रेस नेता पिनाल उपवेजा और पुलिस के बीच जमकर विवाद हुआ था। जिसमें पुलिस को हटाने की मांग की गई थी।
3 बहतराई स्टेडियम के उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोक दिया था भाजपा वाले अन्दर बैठे थे पुलिस ने कह दिया सूची में आप लोगों का नाम नहीं है।
4पार्षद दल शहर की पानी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने आगे बढ़ रहे थे उसे पुलिस ने रोक दिया तब नेता प्रतिपक्ष व पुलिस के बीच विवाद हुआ था।
READ LATEST NEWS IN ONE CLICK

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक हुई है। कांग्रेसियों ने प्रशासन को सलाह दिया है। अब सीएम से मिलने के दौरान किसी प्रकार का विवाद नहीं होगा।
विजय केशरवानी, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी

Hindi News / Bilaspur / यहाँ जब जब आते हैं सीएम आपस में भिड़ जाते हैं कांग्रेसी और पुलिस, फिर से आगमन से पहले अब विवाद सुलझाने कलेक्टर ने ली बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो