केंद्रीय कृषि कानून को बेअसर करने के लिए राज्य सरकार ने कृषि उपज मंडी कानून में किए संशोधन
वहीं तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29 अक्टूबर को हेलीकॉप्टर से दोपहर 12 बजे मरवाही ब्लॉक के ग्राम डोंगरिया पहुंचेंगे, वहां आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 1 बजे पेंड्रा ब्लॉक के ग्राम कोडग़ार के लिए रवाना होंगे। यहां हाईस्कूल मैदान में हेलीकॉप्टर उतरने की व्यवस्था की गई है।कीमतें बढ़ी तो 80 फीसदी ग्राहकों ने प्याज से मुंह मोड़ा, इसलिए 65 रुपए वाला प्याज थोक में 50 रुपए
जोगीसार की सभा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बधेल अमरकंटक के लिए रवाना होंगे। वहां रात्रि विश्राम करने के बाद 30 अक्टूबर को मध्यप्रदेश अनूपपुर जिले के जैतहरी में दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं जैतहरी से दोपहर 1 बजे रवाना होकर 1.30 बजे गौरेला ब्लॉक के ग्राम बस्तीबगरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।प्याज की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाए, तय किया स्टॉक लिमिट
साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 3 बजे मरवाही ब्लॉक के ग्राम लोहारी में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सायं 4 बजे के बाद वे मनेंद्रगढ़ रवाना होंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं 31 अक्टूबर को मनेंद्रगढ़ से रवाना होकर दोपहर 12 बजे मरवाही ब्लॉक के दानीकुंडी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे के बीच पेंड्रा ब्लॉक के नवागांव में मुख्यमंत्री की सभा आयोजित है। यहां सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 3 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।