मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर जिले के रतनपुर और बेमेतरा जिले के दाढ़ी से कुछ लोग मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे, जहां उन्होंने रतनपुर को तहसील और बेमेतरा जिले के दाढ़ी को उप तहसील बनाने की मांग की।
छत्तीसगढ़ में बनेंगे ये सात नए जिले, 15 अगस्त को हो सकती है घोषणा
जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आज जन चौपाल के दौरान घोषणा की है कि बिलासपुर जिले के रतनपुर को तहसील और बेमेतरा जिला के दाढ़ी को उप तहसील बनाया जाएगा. इस घोषणा के बाद क्षेत्री के लोगों काफी खुशी है।
इस लिहाज से ऐतिहासिक और पौराणिक महत्त्व की नगरी रतनपुर प्रदेश की आठवीं तहसील होगी। बिलासपुर से रतनपुर की दुरी लगभग 25 किलोमीटर है और 25 हजार की आबादी इस क्षेत्र में रहती है। पुरातनकाल में रतनपुर कई राजवंशों की राजधानी भी रही है।