याचिका में इन्हें प्रतिवादी बनाने की मांग : याचिका में डॉ. रमन सिंह , सीएम, वीणा सिंह, किरणमयी नायक, बृजमोहन अग्रवाल , कुलदीप जुनेजा, रमेश बैस, धरम लाल कौशिक, रामविचार नेताम, संजय श्रीवास्तव, श्रीचंद सुंदरानी, नारायण सिंह चंदेल, जय प्रकाश कश्यप, बीआर ठाकुर, अंबलगन पी, ओपी चौधरी, रीना बाबा कंगाले, आरआर ठाकुर, सौम्या चौरसिया, तारथ राज अग्रवाल, मधुसुदन यादव, नरेश डकालिया, अभिषेक सिंह, रामसेवक पैकरा, आर संगीता, राम सिंह ठाकुर, राजपाल सिंह त्यागी एवं अलरमेल मंगल डी को प्रतिवादी बनाने की मांग की गई है।
पुलिस ने बड़े लोगों को छोड़ा, छोटों पर कार्रवाई : याचिका में एजेंटों की ओर से शपथपत्र देते हुए कहा गया है कि कंपनी के मालिकों समेत संरक्षण देने वालों के खिलाफ सीबीआई या अन्य उच्च स्तरीय एजेंसी से मामले की जांच कराई जाए।