
लासपुर रेलवे स्टेशन में अब यात्रियों को एयरपोर्ट की तर्ज पर ऑटोमेटिक तरीके से चिप्स और कोल्ड्रिंक मिलेगा। मंडल के बिलासपुर स्टेशन में यात्रियों के लिए एक नई व्यवस्था की गई है।

अब यात्रियों को चिप्स, कुरकुरे, चॉकलेट और कोल्ड्रिंक जैसे स्नेक्स और पेय पदार्थ खरीदने के लिए स्टाल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे आटोमेटिक वेंडिंग मशीन के जरिए खाने पीने की चीजें खुद से खरीद सकेंगे।

बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक में आटोमेटिक वेंडिंग मशीन स्थापित की गई है जिसका आज विधिवत शुभारंभ स्टेशन में मौजूद एक बच्ची के द्वारा फीता काटकर किया गया।

यात्रियों को इस आटोमेटिक वेंडिंग मशीन में सामान प्रिंट मूल्य पर प्राप्त होगा। कोई भी यात्री बिना किसी के सहयोग से इस मशीन का आसानी से उपयोग कर सकता है।

इस मशीन में कई खांचे होंगे, जिनमें से ऊपर के खांचे में चिप्स एवं कुरकुरे , बीच के खांचे में चॉकलेट, बिस्किट व अन्य स्नैक्स तथा सबसे नीचे के खांचे में कोल्डड्रिंक्स व पेयपदार्थ रहेंगे।

ऐसे यात्रियों जो कि ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे होते हैं, उनके लिए बहुत सहायक होंगी. इसके साथ ही ये मशीन पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी फायदेमंद है क्योंकि इसमें कागज एवं प्लास्टिक का इस्तेमाल कम होता है।