scriptCG Government Hospital: इस जिले के सरकारी अस्पताल में मरीजों और परिजनों बांटा गया चिकन भात, तीन आरोपी गिरफ्तार… | Chicken rice was distributed to patients and family members in the government hospital of this district, three accused arrested... | Patrika News
बिलासपुर

CG Government Hospital: इस जिले के सरकारी अस्पताल में मरीजों और परिजनों बांटा गया चिकन भात, तीन आरोपी गिरफ्तार…

GPM News:15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन मरीजों और परिजनों को मुर्गा और चावल (चिकन भात) वितरण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में गौरेला और पेंड्रा के रहने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बिलासपुरAug 16, 2024 / 12:41 pm

चंदू निर्मलकर

gaurela pendra news chhattisgarh news
GPM News: गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अस्पताल में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन मरीजों और परिजनों को मुर्गा और चावल (चिकन भात) वितरण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में गौरेला और पेंड्रा के रहने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, कल 15 अगस्त को जब जिला प्रशासन के द्वारा जिला चिकित्सालय के सामने गुरूकुल मैदान में आजादी का पर्व मनाया जा रहा था उसी दौरान जिला अस्पताल में कुछ लोग खाने पीने का सामान वितरित करने एक गाड़ी में पहुंचे और खाने का वितरण कर रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने जब देखा कि, मरीजों और परिजनों को मुर्गा भात बांटा जा रहा है तो इसका विरोध भी किया और इसका वीडियो भी बना लिया। तब खाना बांटने आए लोग वहां से चले गये। इस मामले की जानकारी जिला प्रशासन को हुई तब सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा जो कि सिविल सर्जन के प्रभार में भी है। वे पहुंचे और स्टॉफ से मामले की जानकारी ली और पुष्टि होने पर गौरेला थाना में इसकी लिखित शिकायत भेजी और एफआईआर के लिये कहा।

बजरंग दल और दूसरे संगठन पहुँचे अस्पताल

सावन के महीने में और स्वतंत्रता दिवस के दिन सरकारी जिला अस्पताल में मुर्गा भात बांटने की जानकारी बजरंग दल और दूसरे संगठनों को हुई तो वो जिला अस्पताल पहुंचे और सीएमएचओ के समक्ष नाराजगी व्यक्त करते हुए आपत्ति दर्ज कराई।

तीन युवक गिरफ्तार

वहीं इस मामले में सूचना पर जहां गौरेला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और इस मामले में गौरेला के एकता नगर के रहने वाले ओबेश खान, पेंड्रा के रहने वाले मोहम्मद शहाबुददीन, गौरेला के रखने वाले सखर फारूखी को बीएनएस एक्ट की प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया जहां सभी को 21 अगस्त तक जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Bilaspur / CG Government Hospital: इस जिले के सरकारी अस्पताल में मरीजों और परिजनों बांटा गया चिकन भात, तीन आरोपी गिरफ्तार…

ट्रेंडिंग वीडियो