यह भी पढ़ें
शराब या सिगरेट पीकर चलाई कार तो सेंसर कर लेगा डिडेक्ट, मचाएगा शोर
बारिश और ओला गिरने की संभावना
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के कई जिलों में अगले 48 घंटे में बारिश के आसार है। इसके साथ ही ओला गिरने की संभावना है। बता दें कि उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कुछ प्रदेशों में कोल्ड डे घोषित किया गया है। हालांकि छत्तीसगढ़ में इसका असर कम है, लेकिन अगले 48 घंटे में लोगों की मुसीबत बढ़ने वाली है।
यह भी पढ़ें
Lok Sabha Election 2024 : विधायकों को ट्रेंड करने उपराष्ट्रपति व लोकसभा अध्यक्ष आ रहे छत्तीसगढ़, लोकसभा चुनाव में जीत दीलाने के लिए लेेगे क्लास
देर रात रुक-रुककर हुई बारिशदेर रात से जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली। आसमानों में बादलों का डेरा रहा तो नार्थ छत्तीसगढ़ में इसका असर साफ दिखाई दिया। शनिवार को सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिसके चलते तापमान में गिरावट भी देखने को मिली। इलाके में घना कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई।
कोहरे का असर ट्रेन पर पड़ा इसके चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार में भी कमी आई। बारिश के बाद जहां ठंड बढ़ने लगी, वहीं कोहरे का असर ट्रेन की रफ्तार पर भी पड़ा है। ट्रेन अपने निर्धारित समय से बहुत देरी से चल रही हैं। ग्रामीण इलाकों और अमरकंटक की तराई में स्थित छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों की समस्या भी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट आने के साथ ही ठंड बढ़ने के आसार हैं।