scriptहार के बाद अमरजीत भगत बोले- हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था, मेरी किश्ती डूबी वहां जहां पानी कम था… | Chhattisgarh News: After the defeat, Amarjeet Bhagat said... | Patrika News
बिलासपुर

हार के बाद अमरजीत भगत बोले- हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था, मेरी किश्ती डूबी वहां जहां पानी कम था…

Amarjeet Statement Viral: पूर्व केबिनेट मिनिस्टर अमरजीत भरत ने प्रदेश में कांग्रेस की जीती हुई बाजी को हारने के सवाल पर कहा कि वो कहावत तो सुनी होगी हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था मेरी किश्ती थी वहां डूबी जहां पानी कम था।

बिलासपुरDec 12, 2023 / 12:06 pm

योगेश मिश्रा

amarjit.jpg
Amarjeet Bhagat: पूर्व केबिनेट मिनिस्टर अमरजीत भरत ने प्रदेश में कांग्रेस की जीती हुई बाजी को हारने के सवाल पर कहा कि वो कहावत तो सुनी होगी हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था मेरी किश्ती थी वहां डूबी जहां पानी कम था। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनाने पर मूंछ मुंड़वाने के सवाल पर कहा कि मुझे ऐसा बयान याद नहीं, कहते हुए मुकर गए।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बधाई देने आए कई दिग्गज… ADG, रेणुका समेत इन्होने की मुलाकात

सरगुजा से रायपुर जाते समय कुछ देर के लिए सोमवार शाम छत्तीसगढ़ भवन में रुके पूर्व केबिनेट मिनिस्टर ने पत्रकारों से चर्चा की। प्रदेश में कांग्रेस की हार के मुख्य कारणों के सवाल पर भगत ने कहा कि इस चुनाव में जो हम सभी ने महसूस किया कि वर्ष 2018 में जिस तरह सभी कांग्रेसजन मिलकर चुनाव लड़े थे और एक दूसरे को मदद कर रहे थे उसकी कमी इस चुनाव में कहीं न नहीं कहीं दिखी। आपसी तालमेल नहीं होने के कारण चुनाव के अप्रत्याशित परिणाम सामने आए ।
इसके अलावा भी और बड़े कारण है। पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह और जयसिंह अग्रवाल द्वारा हाल ही में दिए गए बयानों की सच्चाई के सवाल पर कहा कि कारण जो भी अभी हार के बाद तत्काल जो भी बातें हैं पार्टी प्लेटफार्म पर रखी जाएं तो बेहतर है। सार्वजनिक बयानबाजी से आपसी कटुता बढ़ेगी। राहुल गांधी के शहर प्रवास के दौरान प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने पर राजनीति से संन्यास लेने और मूंछे मुंड़वाने के सवाल पर भगत ने कहा कि मुझ़े ऐसे बयान देने का स्मरण नहीं है। वैसे भी हारने के बाद क्या रह गया है।
यह भी पढ़ें

जितना बनता है, उतना देना पड़ेगा… तेलंगाना को भरना होगा 1300 करोड़ का बिजली बिल, छत्तीसगढ़ ने अब तक इतने करोड़ किए माफ़

परिणाम विपरीत आया है और हम जनाधार स्वीकार करते हैं। भाजपा को अवसर मिला है बढ़िया काम करके दिखाएं। अभी से कुछ कहना ठीक नहीं होगा। प्रधानमंत्री हमारे देश के सर्वोच्च नेता हैं और उन्होंने 2016 में नोटबंदी के दौरान कहा था कि 50 दिनों में स्थिति सामान्य नहीं होगी तो जिस चौक चौराहों पर बुलाओंगे मैं आ जाउंगा और जो सजा दोगे और लटकाने जैसी बातें कही थी। देश के प्रधानमंत्री जिस दिशा में आगे बढ़ेंगे ,हम भी उसी दिशा में आगे बढ़ेंगे।

Hindi News / Bilaspur / हार के बाद अमरजीत भगत बोले- हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था, मेरी किश्ती डूबी वहां जहां पानी कम था…

ट्रेंडिंग वीडियो