मिली जानकारी के अनुसार सिम्स में पदस्थ वार्डबाय प्रकाशदास मानिकपुरी का 12 वर्षीय बेटा वृषभ दास मानिकपुरी चकरभाठा स्थित ज्ञानोदय स्कूल में पढ़ता था। स्कूल से छुट्टी के बाद वह अपने दोस्तों के साथ पास के ही एक तालाब में नहाने चला गया। नहाते समय उसे गहराई का अंदाजा नहीं लगा ओर देखते ही देखते डूब गया।
यह भी पढ़ें