बिलासपुर

Chhattisgarh High Court: जेल में बंद कैदियों का बढ़ा वेतन, जानिए कितने रुपए का हुआ इजाफा..

Chhattisgarh High Court: प्रदेश की जेलों में बंदियों को समुचित पारिश्रमिक दिए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई कर जेल में बंद कैदियों का मानदेय बढ़ा दिया।

बिलासपुरAug 09, 2024 / 12:53 pm

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh High Court: जेल के कैदियों का मानदेय बढ़ाने के मामले में गुरुवार को राज्य शासन ने हाईकोर्ट में शपथपत्र दिया। इसमें बताया कि कैदियों की कुशल और अकुशल दोनों श्रेणियों का मानदेय बढ़ाया जा रहा है। मांग पूरी होने के आधार पर चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने याचिका निराकृत कर दी।

Chhattisgarh High Court: राज्य शासन को नोटिस जारी

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की जेलों में बंदियों को समुचित पारिश्रमिक दिए जाने की मांग को लेकर पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने वकील संजय कुमार अग्रवाल के माध्यम से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।
गुरुवार को शपथपत्र प्रस्तुत कर राज्य शासन की ओर से बताया गया कि प्रदेश की जेल में बंद कैदियों का मानदेय बढ़ाया जा रहा है। इसके अंतर्गत अकुशल कैदियों को 60 की जगह 80 और कुशल श्रेणी में 75 से बढ़ाकर 100 रुपए प्रतिदिन मानदेय किया जाएगा। कोर्ट ने राज्य शासन के जवाब से संतुष्ट होकर याचिका निराकृत कर दी।
यह भी पढ़ें

CG Airport: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के नए 3250 मीटर रनवे पर सबसे पहले दिल्ली फ्लाइट की हुई लैंडिंग

जेल में बंद कैदियों को पारिश्रमिक दिए जाने का नियम

उल्लेखनीय है कि दायर याचिका में कहा गया था कि प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को उनके काम के अनुसार पारिश्रमिक दिए जाने का नियम है। इसके अनुसार इन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 60 से 75 रुपये तक पारिश्रमिक दिया जाता है। वर्तमान परिस्थतियों में यह कम है। वर्षों से बंदियों को यही पारिश्रमिक दिया जा रहा है, जो आज के समय में पर्याप्त नहीं कहा जा सकता है।
इन्हें कलेक्टर दर की तरह ही मेहनताना दिया जाना चाहिए, जो बाद में इनके जीवन में काम आ सके। याचिका में यह जानकारी भी दी गई कि मानदेय बढ़ाने का मामला राज्यसभा में भी उठ चुका है।

Hindi News / Bilaspur / Chhattisgarh High Court: जेल में बंद कैदियों का बढ़ा वेतन, जानिए कितने रुपए का हुआ इजाफा..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.