बिलासपुर

हादसा : अरपा में डूबीं 3 बच्चियां, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया नेशनल हाईवे जाम, सीएम बघेल ने जताया दुख

CG Accident : अरपा नदी में नहाने ( chhattisgarh hindi news ) गईं तीन युवतियों की डूबने से मौत हो गई। मामला कोनी थाने के अंतर्गत सेंदरी ग्राम का है।

बिलासपुरJul 17, 2023 / 04:40 pm

Aakash Dwivedi

दर्दनाक हादसा : अवैध खनन की भेंट चढ़ीं तीन जिंदगियां, अरपा में डूबने से मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम।

बिलासपुर. अरपा नदी में नहाने गईं तीन युवतियों की डूबने से मौत हो गई। मामला कोनी थाने के अंतर्गत सेंदरी ग्राम का है। जानकारी के अनुसार धनेश्वरी, पूजा और रितु पटेल नाम की तीन युवतियां अरपा में नहाने गई थी। बहाव अचानक बढ़ जाने के कारण धनेश्वरी का संतुलन बिगड़ गया और वह डूबने लगी।
उसकी अन्य दो सहेलियों पूजा पटेल और रितु ने उसे बचाने प्रयास किया। लेकिन नदी में बहाव तेज होने के कारण रितु और पूजा भी पानी में बह गए। हादसे की सूचना मिलना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मार्ग कायम कर लिए है और मामले की विवेचना कर रही है।
यह भी पढें : Hareli 2023 : गेड़ी पर चढ़कर सरपट चले मुख्यमंत्री , देखें हरेली पर्व के उत्साह और उमंग की फोटो


लोगों फोड़ा अवैध खनन पर हादसे का ठीकरा


घटना की जानकारी होने पर लोगों ने किसी तरह शवों को निकला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने अंबिकापुर हाईवे में चक्का जाम कर दिया। लोगों का आरोप है कि प्रशासन अवैध खनन रोकने में नाकाम है। इस लिए बड़ा हादसा हो गया। चक्काजाम की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर गांव वालों को समझाइश दे रहे हैं।
यह भी पढें : दर्दनाक हादसा: खेलते-खेलते 60 फ़ीट गहरे कुंए में गिरा मासूम, दम घुटने से मौत, परिवार में मातम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने व्यक्त की संवेदना

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों की हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं

Hindi News / Bilaspur / हादसा : अरपा में डूबीं 3 बच्चियां, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया नेशनल हाईवे जाम, सीएम बघेल ने जताया दुख

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.