सीबीएसई बोर्ड : 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी शुरू जिले में बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है। केंद्रों को भी व्यस्था बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। लापरवाही करने पर कार्रवाई करने की बात भी कही गई है। मुख्य परीक्षा के पहले प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न होंगी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार विद्यार्थियों को प्रात 9 बजे तक केंद्र में अपनी उपस्थिति देनी होगी। 9.05 बजे से उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया जाएगा। पांच मिनट में पर्यवेक्षक विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं वितरिक करेंगे। प्रश्न पत्र को समझने व अध्ययन करने के लिए भी 5 मिनट का समय दिया गया है।
9.15 बजे विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका पर प्रश्नों के उत्तर लिख सकेंगे। कुल 433 स्कूलों में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस वर्ष कक्षा 10वीं में 23 हजार 670 और कक्षा 12वीं में 18 हजार 839 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हालांकि कई स्कूलों में अव्यवस्थाएं हैं, लेकिन इसे ठीक जल्द करना होगा। वहीं कुछ स्कूलों में पानी पीने तक की ठीक से व्यस्था नहीं है। इससे छात्रों को परेशानी हो सकती है। समय रहते इन समस्याओं को दूर करना होगा।
यह भी पढ़ें
सिरप में मिलाकर बेच रहा था ऐसी चीजें… कीमती माल देखकर पुलिस के उड़े होश, गिरफ्तार
2 मार्च से कक्षा 10वीं की शुरू होगी परीक्षा CGBSE Board Exam 2024 : 2 मार्च शनिवार को हिंदी, 3 मार्च बुधवार अंग्रेजी, 9 मार्च शनिवार गणित, 12मार्च मंगलवार को विज्ञान, 13 मार्च बुधवार को व्यवसायिक पाठ्यक्रम, 15 मार्च शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान, 18 मार्च सोमवार को संस्कृत की परीक्षाएं आयोजित होंगीं।
केंद्रीय बोर्ड माध्यमिक शिक्षा (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं 10वीं की परीक्षाएं 13 मार्च को खत्म हो जाएंगी। परीक्षाओं की डेटशीट तैयार करते समय प्रतियोगी परीक्षाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। एक परीक्षा सुबह साढ़े 10 बजे से 01.30 बजे तक होगी। दूसरी परीक्षा सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी।
साथ ही सीबीएसई ने कहा है कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दो विषयों की परीक्षाओं के बीच में तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया गया है। वहीं 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होने वाली हैं। स्कूलों को निर्देश दिया कि यदि छात्रों की संख्या 30 से अधिक है, तो प्रैक्टिकल परीक्षा या प्रोजेक्ट मूल्यांकन एक दिन में दो या तीन सत्रों में आयोजित की जाना चाहिए।
कई स्कूलों में टॉयलेट नहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शिक्षा विभाग के बताए स्कूल अनुसार केंद्र बनाए दिए गए हैं, लेकिन ऐसे कई स्कूल हैं, जहां टॉयलेट तक नहीं है। वहीं कुछ ऐसे हैं जहां टॉयलेट जर्जर हैं। परीक्षा के पहले इनकी मरम्मत करानी होगी। अगर मरम्मत नहीं कराई गई तो विद्यार्थियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें
झगड़े के बाद गला घोंटकर की हत्या, गड्ढा खोदकर दफनाई लाश और सबूत… आजीवन कारावास
1 मार्च से कक्षा 12वीं की शुरू होगी परीक्षा मार्च की पहली तारीख से शुरू हो रही है। 1 मार्च शुक्रवार हिंदी, 4 मार्च सोमवार अंग्रेजी, 7 मार्च गुरुवार इतिहास, 9 मार्च शनिवार को संस्कृत, 11 मार्च सोमवार को भूगोल, 13 मार्च बुधवार को समाज शास्त्र, 14 मार्च गुरुवार को राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र आदि, 16 को मनोविज्ञान, 19 को गणित, 21 को जीव विज्ञान की परीक्षा होगी। (CGBSE Board Exam) अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी अपने स्कूल में संपर्क कर सकते हैं। शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर समय सारिणी भी अपलोड है।