बीते गुरुवार को झमाझम बारिश होने के बाद से बारिश नहीं हुई। इस वजह से अधिकतम तापमान 33.4 और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया। बीते 4 दिनों से बारिश नहीं हो रही है। सुबह तेज धूप खिली रही। करीबन 3 बजे तेज धूप रही। इसके बाद बादल छाने लगे। बादलों को (Monsoon) देकर ऐसा लगा मानों घंटों तेज बारिश होगी, लेकिन कुछ जगहों पर बारिश हुई और कुछ जगहों पर हवाएं चल रही थीं। फिर बारिश थोड़ी देर के लिए थम गई, लेकिन बादल छाए रहे।
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ PSC में बेटे-बेटियों, रिश्तेदारों के सलेक्शन पर हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस, हो सकता है बड़ा फैसला
फिर शाम को लगा तेज बारिश होगी, क्योंकि आसमान में काले बादल छाए रहे, लेकिन मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को प्रदेश (Weather Alert In CG) के एक दो स्थानों में गरज-चमक के साथ वज्रपात और भारी बारिश हो सकती है। शहरों का तापमान बिलासपुर – 33.4 – 25.6
पेंड्रा – 32.8 – 23.0
अंबिकापुर – 30.2 – 23.3
जगदलपुर – 33.0 – 23.3
दुर्ग – 32.6 – 23.0
राजनांदगांव – 34.0 – 24.9
पेंड्रा – 32.8 – 23.0
अंबिकापुर – 30.2 – 23.3
जगदलपुर – 33.0 – 23.3
दुर्ग – 32.6 – 23.0
राजनांदगांव – 34.0 – 24.9
यह भी पढ़ें