बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है। इससे पहले नवंबर माह के अंत में ठंड का असर दिखने लगा था, लेकिन दिसंबर के पहले सप्ताह में कुछ राहत मिली थी। हालांकि, आने वाले दिनों में पारा गिरने और शुष्क मौसम के कारण ठंड और बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही बारिश के भी आसार हैं। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन ने सभी जोन के प्रमुख स्थानों और चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू कर दी है, ताकि नागरिकों को बढ़ती ठंड में राहत मिल सके।
छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, कोरिया-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर मुंगेली, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, कांकेर और नारायणपुर में बूंदाबांदी हो सकती है। यह भी पढ़ें