CG Weather Update: IMD की भविष्यवाणी ने चौंकाया, कड़ाके की ठंड के बीच बरसेंगे बादल, इन जिलों में Alert जारी
Weather Update: पूरे देश में 8 दिसंबर की रात से ही ठंड बढ़ चुकी है। वहीं, छत्तीसगढ़ में भी मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ वज्रपात हो सकता है।
CG Weather Update: मौसम में लगातार बदलाव के कारण बिलासपुर और आउटर क्षेत्र में ठंड पड़ने लगी है। रविवार को बिलासपुर में सुबह से ही बादल छाए रहे, जिससे ठंड में और इजाफा हुआ। इस दौरान अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री दर्ज किया गया। साथ ही आज प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ वज्रपात हो सकता है। रायपुर में आज बादल रहने और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूतनम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है।
बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है। इससे पहले नवंबर माह के अंत में ठंड का असर दिखने लगा था, लेकिन दिसंबर के पहले सप्ताह में कुछ राहत मिली थी। हालांकि, आने वाले दिनों में पारा गिरने और शुष्क मौसम के कारण ठंड और बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही बारिश के भी आसार हैं। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन ने सभी जोन के प्रमुख स्थानों और चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू कर दी है, ताकि नागरिकों को बढ़ती ठंड में राहत मिल सके।
छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, कोरिया-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर मुंगेली, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, कांकेर और नारायणपुर में बूंदाबांदी हो सकती है।
एक पश्चिमी विक्षोभ 70 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 4.5 किमी ऊंचाई तक ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में तथा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर एक द्रोणिका के रूप में स्थित है। इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से प्रचूर मात्रा में नमी आने की संभावना है, जिसके कारण प्रदेश के अनेक जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एचपी चंद्रा ने बताया कि विक्षोभ के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से नमी आने की संभावना है, जिससे प्रदेश के कई जिलों में हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है। आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है।
Hindi News / Bilaspur / CG Weather Update: IMD की भविष्यवाणी ने चौंकाया, कड़ाके की ठंड के बीच बरसेंगे बादल, इन जिलों में Alert जारी